मातहत संग सड़क पर घूम डीएम ने दूर की टीका को लेकर भ्रांतियां

बक्सर वैक्सीनेशन को लेकर जिले भर में फैली भ्रांतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत जिला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 10:55 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 10:55 PM (IST)
मातहत संग सड़क पर घूम डीएम ने दूर की  टीका को लेकर भ्रांतियां
मातहत संग सड़क पर घूम डीएम ने दूर की टीका को लेकर भ्रांतियां

बक्सर: वैक्सीनेशन को लेकर जिले भर में फैली भ्रांतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत जिला पदाधिकारी अमन समीर रविवार को स्वयं सड़कों पर उतर गए। उन्होंने एमपी उच्च विद्यालय से शुरुआत करते हुए नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में अभियान चलाकर लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन में लेने के लिए उन्हें जागरूक किया। कई जगहों पर लोगों ने दमा आदि जैसी बीमारियां होने पर व्यक्ति लिया जाए अथवा नहीं इस पर सवाल पूछे, जिसका सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने जवाब दिया और कहा कि दवा आदि के शिकार व्यक्ति वैक्सीन ले सकते हैं।

अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करते हुए डीएम ने कहा कि, सभी नागरिकों का हक है कि सरकार के द्वारा निर्धारित नियमों के आलोक में वैक्सीन जरूर लें। डीएम ने कहा कि, वैक्सीनेशन हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। वैक्सीनेशन से ही इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सकता है। उसको लेकर किसी भी प्रकार के बहकावे अथवा किसी भ्रांति के चक्कर में नहीं पड़ना है बल्कि, किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सलाह के लिए चिकित्सक से संपर्क किया जा सकता है। उधर, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय भी नगर के विभिन्न वार्डों में घूमते उनके तथा लोगों को जागरूक करते नजर आए। इस दौरान उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर, सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम, सिटी मैनेजर असगर अली, अंचलाधिकारी प्रियंका राय, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार समेत तमाम पदाधिकारी विभिन्न वार्डों के गली मोहल्लों में लोगों से मिलते हुए व्यक्ति लेने के लिए प्रेरित करते रहे।

chat bot
आपका साथी