क्विज एवं ओलंपियाड के अव्वल प्रतिभागियों को डीएम ने किया पुरस्कृत

बक्सर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ऑलंपियाड एवं क्विज प्रतियोगिता में जिला के विजेताओं को जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में बच्चे एवं उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए जिला पदाधिकारी ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को सफलता के पीछे नहीं बल्कि उत्कृष्टता के पीछे भागने की नसीहत दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:21 PM (IST)
क्विज एवं ओलंपियाड के अव्वल प्रतिभागियों को डीएम ने किया पुरस्कृत
क्विज एवं ओलंपियाड के अव्वल प्रतिभागियों को डीएम ने किया पुरस्कृत

बक्सर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ऑलंपियाड एवं क्विज प्रतियोगिता में जिला के विजेताओं को जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में बच्चे एवं उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए जिला पदाधिकारी ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को सफलता के पीछे नहीं बल्कि उत्कृष्टता के पीछे भागने की नसीहत दी।

उन्होंने अपने ज्ञानव‌र्द्धक बातों से बच्चों के मनोबल को ऊंचा करने का प्रयास किया। विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान लड़कियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करते हुए उन्हें नौकरी के हर क्षेत्र में जाने की सलाह दी। क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में रिषिकेश तिवारी, आशीष कुमार, सोनी कुमारी एवं अभिषेक कुमार शामिल हैं। वहीं, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में शिव मंगल कुमार, सोनू कुमार, रोशन कुमार तथा अमित कुमार शामिल हैं। इसके अलावा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में धनजंय तिवारी, विद्या सागर कुमार, स्वीटी कुमारी तथा रवि कुमार शामिल हैं। वहीं, सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में कृष्ण कुमार, कृति राय, अमित कुमार एवं गणेश कुमार शामिल हैं। ओलंपियाड में इन्हें मिला प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार

ओलंपियाड इंग्लिश में शुभम कुमार को प्रथम, राघवेन्द्र कुमार को द्वितीय तथा प्रियांशु राज को तृतीय स्थान एवं नाजिया परवीन को सांत्वना पुरस्कार मिला है। ओलंपियाड गणित में अमर प्रसाद को प्रथम, आर्य प्रकाश उपाध्याय को द्वितीय तथा अंकित कुमार को तृतीय स्थान तथा श्वेता कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला है। ऑलंपियाड विज्ञान में नवाब वाजिद अली को प्रथम, ऋषिकेश तिवारी को द्वितीय, रोशन कुमार को तृतीय तथा रेखा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला है। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राजेन्द्र प्रसाद चौधरी समेत शिक्षा विभाग के दिवाकर कुमार, रवीन्द्र कुमार, श्यामजी भारती, प्रभात कुमार, मो.शाहनवाज आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी