बारिश शुरू होते ही आधा दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति पर आफत

बक्सर प्रखंड क्षेत्र के सोवा गांव में बिजली पावर सब स्टेशन का निर्माण बहुत पहले से हुआ है ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:59 PM (IST)
बारिश शुरू होते ही आधा दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति पर आफत
बारिश शुरू होते ही आधा दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति पर आफत

बक्सर : प्रखंड क्षेत्र के सोवा गांव में बिजली पावर सब स्टेशन का निर्माण बहुत पहले से हुआ है जिससे ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था सु²ढ़ हो सके। लेकिन, यहां बिजली ग्रामीणों को सुविधा देने के बदले समस्या बनती जा रही है। जरा सी भी बारिश होते ही आधा दर्जन गांवों की बिजली 12 से 24 घंटे के लिए बंद हो जाती है। बुधवार को भी बारिश होते ही बिजली की आंखमिचौली शुरू हो गई

चुकी मौजूदा समय धीरे-धीरे गांव से लेकर शहर तक लोगों की निर्भरता बिजली पर बढ़ती जा रही है। पीने के लिए पानी से लेकर हर काम बिजली पर ही आधारित हो गया है। ऐसे में थोड़ी देर के लिए भी बिजली का बंद होना लोगों के लिए बड़ी समस्या बन जाती है। आलम यह है कि दूर दराज के गांवों की कौन कहे खुद के सोवा गांव में जहां पॉवर सब-स्टेशन है वहां प्राय: 12 से 24 घंटे तक बिजली गुल हो जाती है। इसके साथ पॉवर सब-स्टेशन से जुड़े आधा दर्जन गांव की स्थिति तो और भी बदतर हो गई है। आलम यह है कि हल्की बारिश होने पर भी बिजली गुल हो जाती है। इधर मंगलवार को जैसे ही बारिश शुरू होने के साथ ही बिजली गुल होने के बाद उमस भरी गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ गई। लोग पॉवर सब-स्टेशन में फोन कर सूचना देते रह गए पर, बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई। यह समस्या क्षेत्र के सोवा, रेहियां, ढेंका सहित अन्य कई गांवों की है। ग्रामीण रूदल यादव, मुरारी प्रसाद, श्रीभगवान रजक, संजय सिंह आदि ने कहा कि सब-स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही और लुंज पुंज व्यव्स्था के कारण क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी