चार दिनों से गायब मछुआरे का शव गंगा नदी में बरामद, यूपी में मिली नाव

बक्सर चार दिनों से घर से गायब एक मछुआरे का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:02 PM (IST)
चार दिनों से गायब मछुआरे का शव गंगा नदी में बरामद, यूपी में मिली नाव
चार दिनों से गायब मछुआरे का शव गंगा नदी में बरामद, यूपी में मिली नाव

बक्सर : चार दिनों से घर से गायब एक मछुआरे का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव के समीप गंगा नदी से शव बरामद किया गया। इस मछुआरे की नाव यूपी के कोटवा- नारायणपुर में मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस का अनुमान है कि गंगा नदी में डूबने से मछुआरे की मौत हुई है। वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 30 नवम्बर मंगलवार की शाम मिश्रवलिया गांव निवासी 46 वर्षीय मछु ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना चौधरी मछली मारने के लिए घर से निकले थे, लेकिन फिर घर लौट कर नहीं आए। दूसरे दिन स्वजनों ने इनकी तलाश की, लेकिन, इनका कुछ पता नहीं चल सका। हालांकि, जिस नाव को ओमप्रकाश गए थे, वह यूपी के कोटवा-नारायणपुर गांव के समीप मिली। मछुआरे के बारे में पता नहीं चलने पर थक-हार स्वजनों ने मुफस्सिल थाने में गुमशुदगी की सनहा दर्ज कराई । इसी बीच शुक्रवार की सुबह यह सूचना मिली कि कम्हरिया गांव के समीप गंगा नदी में उतराते एक युवक का शव देखा गया है। मौके पर पहुंचे स्वजनों ने युवक की शिनाख्त ओमप्रकाश के रूप में किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का अनुमान है कि मछुआरे मछली मारने के लिए जाल डालते समय नदी में गिर गए होंगे, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवक अच्छे ढंग से तैरना आता था, इसलिए नाव से गिरने के बाद भी वह तैर कर नदी से बाहर निकल सकता था। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार का कहना है कि तीन दिन पहले उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें स्वजनों ने यह बताया था कि युवक गंगा में मछली मारने के लिए गया था और घर नहीं लौटा है। स्वजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं इस घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे कमरपुर के वनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र प्रजापति ने स्वजनों को सांत्वना देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन कर स्वजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया। बताया जाता है कि युवक अपने पीछे पत्नी, चार पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गया है। जिनमें से दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। अपने पति की मौत से महंगिया देवी का रो रोकर बुरा हाल है। स्वजनों के चित्कार से उन्हें ढांढस बांध रहे ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।

chat bot
आपका साथी