सुनसान जगह पर देर रात तक शाखा खुले रहने का अपराधियों ने उठाया फायदा

बक्सर डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदन गांव स्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में देर रात पौने ग्यारह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:15 PM (IST)
सुनसान जगह पर देर रात तक शाखा खुले रहने का अपराधियों ने उठाया फायदा
सुनसान जगह पर देर रात तक शाखा खुले रहने का अपराधियों ने उठाया फायदा

बक्सर : डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदन गांव स्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में देर रात पौने ग्यारह बजे लूट की घटना में स्थानीय बदमाशों की संलिप्तता सामने आ रही है। अपराधियों ने सुनसान स्थान पर देर रात तक शाखा के खुले रहने का फायदा उठाया। लूट की घटना को अंजाम देने आए गई अपराधी हाफ पैंट में और बिना चप्पल के थे। शाखा के आसपास कोई घनी आबादी नहीं है इसलिए अपराधियों को प्रतिरोध का कोई खतरा नहीं था और पूरे इतमीनान से उन लोगों ने लूटपाट की।

सुनसान जगह पर देर रात तक शाखा खुले रहने पर कई बार गश्ती पर निकली पुलिस ने हिदायत दी थी और काम जल्दी निपटाने को कहा था। हालांकि, लघु बैंक खुदरा व्यावसायियों को कर्ज देते हैं। बैंक से जुड़े एक अभिकर्ता ने बताया कि वे लोग सब्जी-खोमचा वालों को कर्ज देते हैं और प्रतिदिन उसकी वसूली होती है। यह एक सिस्टम बना होता है और वसूली की रकम शाखा में जमा करना होता है। ऐसे में हिसाब-किताब मिलाने के लिए शाखा में कामकाज देर शाम तक अक्सर चलता है। शाखा कर्मियों का कहना था कि वे लोग काफी दिनों से यहां काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं लगा कि उनके यहां इस तरह की घटना हो सकती है। बैंक कर्मियों ने बताया कि कैश का हिसाब मिलाने को लेकर उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की महिला प्रबंधक फुल कुमारी समेत बैंक के पांच कर्मचारी लगे हुए थे। रात अधिक होने और महिला होने के कारण बैंक प्रबंधक 9.30 बजे अपने घर चली गई, जबकि पांच कर्मचारी अपने काम में लगे रहे।

लाकर की जगह कैश काउंटर पर रखी गई थी मोटी रकम

ग्रामीण इलाके में संचालित फाइनेंस बैंक के कर्मी कभी-कभी लापरवाही की हद पार कर जाते हैं। जिस बैंक में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया वह मोटी रकम लाकर की जगह कैश काउंटर में रखें गए थे। पुलिस के लिए यह भी अनुसंधान का विषय हो सकता है। रात को 10:45 बजे तक बैंक कर्मी 7.30 लाख रुपये काउंटर में रखकर काम निपटा रहे थे। जबकि, हथियारबंद अपराधियों ने बैंक कर्मियों को पहले बंधक बनाया फिर बाद में काउंटर का दरवाजा तोड़कर खुले दराज में रखे गए मोटी रकम बैग में भरकर सभी बैंक कर्मियों को अंदर बंद कर दिया और आराम से हवा में कट्टा लहराते हुए भाग निकले। पैदल ही आए थे नकाबपोश अपराधी

बैंक में मौजूद कर्मियों ने बताया की लूटपाट के बाद सभी अपराधी पैदल ही वहां से भागे हैं। आसपास कही कोई बाइक या अन्य वाहन नहीं देखा गया। यदि घटनास्थल से आगे अपराधियों द्वारा वाहन खड़े किए गए होते तो भी उन वाहनों की आवाज जरूर सुनाई देती। बैंक में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद जाते जाते मेन गेट पर अपना ताला बंद कर दिया, ताकि कोई बाहर निकल कर हल्ला हंगामा ना करें। 22 से 25 की उम्र के थे सभी अपराधी

बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में वारदात को अंजाम देते अपराधियों को साफ देखा गया है। सभी अपराधी 22 से 25 वर्ष के होंगे, यह अनुमान लगाया जा रहा है। बैंक में लूट करने पहुंचे आधा दर्जन अपराधियों में सिर्फ दो ने जीन्स पैंट शर्ट पहना है जबकि अन्य अपराधी हाफ पैंट और टी शर्ट में ही नजर आ रहे हैं। एक-दो बिना चप्पल-जूते के ही दिख रहे हैं। जिससे अनुमान किया जा रहा है कि सभी अपराधी आसपास के ही होंगे। बैंक कर्मियों ने किया अपराधियों को बरगलाने की कोशिश

सुरक्षा गार्ड को जख्मी कर बैंक में पहुंचे अपराधियों को देखते ही सभी बैंक कर्मी डर के मारे सहम गए। इस दौरान कुछ बैंक कर्मियों ने यह कहा कि मैडम सभी कैश लाकर में रखकर अपने घर चली गई है। हम लोगों के पास जो कुछ खुदरा पैसा हैं, उसे लेकर जान छोड़ दीजिए। अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले बैंक कर्मियों से खुदरा पैसे लूट लिये। उसके बाद कैश काउंटर का दरवाजा तोड़कर खुले दराज में रखी गई मोटी रकम लेकर चले गए।

----------------------

फाइनेंस बैंक की लूट मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त हो रही है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी होगी।

नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर

chat bot
आपका साथी