चौगाईं में कोरोना विस्फोट, एक दिन में तेरह का रिपोर्ट पॉजिटिव

बक्सर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रहने वाले कुल 13 लोगों का रिपोर्ट पॉजि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:26 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:26 PM (IST)
चौगाईं में कोरोना विस्फोट, एक दिन में तेरह का रिपोर्ट पॉजिटिव
चौगाईं में कोरोना विस्फोट, एक दिन में तेरह का रिपोर्ट पॉजिटिव

बक्सर : रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रहने वाले कुल 13 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। कोविड-19 पार्ट टू मैं पहली बार चौगाई में एक दिन की जांच में तेरह लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं बल्कि कोविड-19 के गाइडलइन के प्रति लोगों की लापरवाही और उदासीनता साफ उजागर हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार रविवार को जिन 13 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटव आया है, उसमें पुलिसकर्मी, प्रतिनिधि और इलेक्ट्रानिक दुकानदार सहित कई लोगों का नाम शामिल है। सभी को होम आइसोलेशन के तौर पर घरों में रहकर दवा लेने और बचाव करने की नसीहत दी गई है। फिलहाल पूरें इलाकें के गांवों में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि के बाद खलबली मच गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमित लोगों को होम आईसोलेट किया गया हैं। चिकित्सकों की टीम इन लोगों का समय-समय पर हालचाल ले रही है, और बचाव के लिए दवाइयां भी मुहैया कराई जा रही है। रविवार को करुणा संक्रमित पाए जाने के बाद विभिन्न गांव में दवाइयों का छिड़काव कराए जाने के साथ ही आम लोगों को बचाव और सुरक्षित रहने के लिए नसीहत दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के स्थानीय गांव सहित इलाके के विभिन्न गांवों में अभी तक कुल 21 केस एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संक्रमित लोगों घरों में रहकर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी