लंबे इंतजार के बाद मिला डुमरी पोस्ट आफिस सीबीएस से जुड़ा

बक्सर आखिरकार डुमरी पोस्ट ऑफिस को सीबीएस सेवा का लाभ हासिल हो गया। इस सेवा का लाभ ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 09:37 PM (IST)
लंबे इंतजार के बाद मिला डुमरी पोस्ट आफिस सीबीएस से जुड़ा
लंबे इंतजार के बाद मिला डुमरी पोस्ट आफिस सीबीएस से जुड़ा

बक्सर : आखिरकार डुमरी पोस्ट ऑफिस को सीबीएस सेवा का लाभ हासिल हो गया। इस सेवा का लाभ हासिल होने से पोस्ट ऑफिस के व्यवसाय में वृद्धि के साथ ही जमाकर्ताओं कोशिश अब कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा। सीबीएस सेवा के चलते डुमरी पोस्ट ऑफिस अब बैंक की तरह पर काम करने लगेगा। डाक अधीक्षक सिद्धेश्वर कुमार के निर्देश पर सहायक डाक अधीक्षक रमेश कुमार भारती ने सीबीएस सेवा का उद्घाटन फीता काटकर किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सीबीएस सेवा वर्तमान समय की बहुत बड़ी जरूरत है। अब, ग्राहक देश के किसी हिस्से से अपने खाता से पैसे की जमा निकासी कर सकेंगे। इस सेवा के होने से विभागीय स्तर पर कई सेवा का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कलर्स ग्राहकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। डुमरी पोस्ट ऑफिस की ग्राहक सेवा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि व्यवसाय के क्षेत्र में यह पोस्ट ऑफिस बक्सर और डुमरांव जैसे बड़े जगह की बराबरी करने में सक्षम है। इसके लिए डुमरी पोस्ट ऑफिस के सभी ग्राहकों को मजबूत विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पोस्ट ऑफिस के सारे कर्मी भी ग्राहकों के साथ विश्वास की डोर मजबूत बनाए रखने के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। आयोजित कार्यक्रम को पीरो डिवीजन के इंस्पेक्टर श्रीनिवास बक्सर पोस्ट मास्टर यशवंत सिंह डुमरी पोस्ट मास्टर सत्येंद्र कुमार गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अरविद राय श्यामलाल कविदर प्रसाद दिवाकर शर्मा ददन सिंह ज्योति प्रकाश डब्लू ओझा तारकेश्वर सिंह द्वारिका सिंह त्रिपुरारी ओझा पप्पू सिंह अजय ओझा कमलेश सिंह संजय कुमार श्याम बिहारी यादव भोला कुमार राजेंद्र प्रसाद महेंद्र मिस्त्री सतेंद्र टुडू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी