अनु. जाति के युवक से दबंगों ने की मारपीट एक की हालत गंभीर

बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरुदास मठिया में रविवार की देर शाम दबंगों के द्वारा एक युवक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:47 PM (IST)
अनु. जाति के युवक से दबंगों ने की मारपीट एक की हालत गंभीर
अनु. जाति के युवक से दबंगों ने की मारपीट एक की हालत गंभीर

बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरुदास मठिया में रविवार की देर शाम दबंगों के द्वारा एक युवक तथा उसके भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं, घायलों का इलाज कराने के दौरान भी आरोपितों ने सीटी स्कैन सेंटर पहुंच कर दुबारा जख्मियों के अलावा घरवालों से भी मारपीट की। मामले में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

मारपीट के बाद अस्पताल पहुंचे विशेष अनुसूचित जाति-जनजाति न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार राम ने बताया कि घायल उनके रिश्तेदार हैं। रविवार को मजदूरी का काम करने वाले शंकर राम के पुत्र लल्लू राम को कुछ अन्य सहयोगियों के साथ आरोपितों ने चीनी मिल रेलवे क्रासिग के समीप पकड़ लिया और बुरी तरह मारपीट की। सूचना मिलने पर स्वजनों ने घायल को सदर अस्पताल भर्ती कराया। चिकित्सकों द्वारा सीटी स्कैन कराने की सलाह पर वे लोग अस्पताल के समीप स्थित एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर में घायल को लेकर पहुंचे और सीटी स्कैन करा ही रहे थे कि तभी सुरेश यादव अपने दो पुत्रों अजय और विजय यादव तथा पांच अन्य सहयोगियों के साथ सिटी स्कैन सेंटर में पहुंच गए और घायल तथा उनके घरवालों के साथ दुबारा मारपीट की। इस हमले में घायल लल्लू राम के भाई उमेश राम भी घायल हो गए। इस तरह सरेआम दबंगई को देख सभी हक्के-बक्के रह गए। हमलावरों के जाने के बाद इस बात की सूचना मुफस्सिल थाने तथा एसपी नीरज कुमार सिंह को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा कि मामले में प्राप्त आवेदन के अनुसार पिता और दो पुत्रों को नामजद करते हुए पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ एससी एसटी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। लोक अभियोजक ने बताया कि 2019 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरुदास मठिया निवासी अजय यादव, सुरेश यादव तथा विजय यादव को स्थानीय शंकर राम के घर में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ने के बाद उनकी पिटाई की गई थी। उसके बाद से ही दोनों पक्ष के बीच तनाव बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी