कोविड-19 का प्रसार रोकने में केंद्र तथा राज्य सरकार विफल : माले

बक्सर कोरोना से जंग के बीच राजनीति भी जारी है। भाकपा-माले ने केंद्र और राज्य सरकार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:41 PM (IST)
कोविड-19 का प्रसार रोकने में केंद्र तथा राज्य सरकार विफल : माले
कोविड-19 का प्रसार रोकने में केंद्र तथा राज्य सरकार विफल : माले

बक्सर : कोरोना से जंग के बीच राजनीति भी जारी है। भाकपा-माले ने केंद्र और राज्य सरकार को कोरोना के प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को विरोध दिवस मनाया और डुमरांव समेत गांवों में धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने पूरे देश को कोरोना महामारी में धकेल दिया है। इसलिए मोदी- शाह गद्दी छोड़ने का नारा दिया गया।

डुमरांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण की ऑनलाइन प्रणाली की बाध्यता खत्म करना चाहिए। आशा कर्मी, सफाई मजदूरों सहित सभी कोरोना वारियर का स्वास्थ्य बीमा का लाभ व कोरोना भत्ता दिया जाना चाहिए तथा जनवितरण प्रणाली के डीलरों से वार्ता कर हड़ताल समाप्त की जानी चाहिए। धरना में भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सह बक्सर के जिला सचिव नवीन कुमार, प्रखंड सचिव शुकर राम, जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, इनौस के जिला संयोजक धर्मेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, डुमरांव नगर सचिव कृष्णा राम आदि मौजूद रहे। महामारी को ले माले का गांवों में प्रतिवाद प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, ब्रह्मपुर : गांवों में बढ़ते कोरोना महामारी के विरोध में भाकपा माले द्वारा शनिवार को गांवों में प्रतिवाद प्रदर्शन कर इलाज और जांच ग्रामीण स्तर पर करने की मांग की है। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड सचिव अयोध्या सिंह ने की। इस मौके पर विसर्जन पासवान, वीर बहादुर पासवान, त्रिलोकी सिंह और सोमनाथ राम आदि नेता शामिल हुए।भाकपा माले ने राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया। केसठ में माले ने मनाया विरोध दिवस

संस, केसठ(बक्सर) : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को भाकपा माले प्रखंड इकाई केसठ द्वारा पार्टी कार्यालय के प्रांगण में छ: सूत्री मांगों को लेकर विरोध दिवस मनाया गया। जिसमे पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में सरकार विरोधी नारा लिखे तख्तियां ले केन्द्र व बिहार सरकार के गलत नीतियों पर विरोध जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड सचिव ललन प्रसाद, रेखा देवी, वीरेन्द्र प्रसाद, बुधराम महतो, हीरालाल पासवान, फुलमोहमद अंसारी, संजय पासवान, विमल कुमार महतो, जयबहादुर सहित अन्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी