दो पक्षों के आपसी विवाद में बक्सर-आरा मार्ग बना रणक्षेत्र

बक्सर नया भोजपुर ओपी अंतर्गत नावाडेरा गांव में दो पक्षों का आपसी विवाद कई लोगों के परेशान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:11 PM (IST)
दो पक्षों के आपसी विवाद में बक्सर-आरा मार्ग बना रणक्षेत्र
दो पक्षों के आपसी विवाद में बक्सर-आरा मार्ग बना रणक्षेत्र

बक्सर : नया भोजपुर ओपी अंतर्गत नावाडेरा गांव में दो पक्षों का आपसी विवाद कई लोगों के परेशानी का कारण बन गया। मंगलवार की देर शाम गांव के नंद जी यादव तथा श्याम बिहारी यादव के परिवार के बीच पूर्व के विवाद में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में दोनों तरफ से लोगों को चोटें आई हैं। दोनों तरफ से इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वहीं, नया भोजपुर ओपी पुलिस ने भी एक पक्ष के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने तथा एक घंटा तक एनएच जाम करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से किसी बात का विवाद चल रहा है। इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट के कारण एनएच 84 जाम लग गया वाहनों का परिचालन थम गया तथा दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। किसी ने मामले की तत्काल जानकारी नया भोजपुर ओपी पुलिस को दी। ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय घटनास्थल पहुंचे तो उनके सामने भी सड़क पर एक सौ की संख्या में पुरुष-महिलाएं और बच्चे सड़क जाम कर मारपीट कर रहे थे। समझाने बुझाने गए पुलिस वालों के साथ भी एक पक्ष के लोगों ने जमकर दु‌र्व्यवहार किया। पुलिस ने इस आलोक में कंवलदिस सिंह, सुरेंद्र सिंह, नंद जी यादव, छोटू यादव, संतोष यादव, राधेश्याम सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, राजू सिंह और पिटू सिंह के अलावे 30 को नामजद करते हुए 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं है घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है।

chat bot
आपका साथी