फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बक्सर ने गया को हराया

बक्सर प्रखंड क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव स्थित खेल मैदान में सोमवार को स्व. दुल्लम सिंह फुटबाल टून

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:37 PM (IST)
फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बक्सर ने गया को हराया
फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बक्सर ने गया को हराया

बक्सर : प्रखंड क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव स्थित खेल मैदान में सोमवार को स्व. दुल्लम सिंह फुटबाल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला हरपुर बक्सर और गया के बीच खेला गया। जिसमें हरपुर बक्सर की टीम ने मेजबान गया को 2-0 से शिकस्त देकर फाइनल मुकाबले के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।

मैच के पहले हाफ से ही हरपुर बक्सर के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। खेल के दौरान जब जब मौका मिला टीम के खिलाड़ी गोल करने से बाज नहीं आए। कुछ ऐसी ही स्थिति दूसरे हाफ में भी रही और खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन युवराज चंद्र विजय सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सिर्फ प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम है न कि जीत हार का। इसलिए प्रतिभागियों को जीत हार की परवाह किए बगैर अपने अन्दर छुपी प्रतिभा का जौहर दिखाने में ध्यान केन्द्रित रखना चाहिए। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह ने कहा कि फूटबाल का खेल हमारी सामाजिक व्यवस्था का अंग रहा है और ग्रामीण स्तर पर इसके उत्थान व विकास के लिए सतत प्रयास करता रहूंगा। अंत में कार्यक्रम आयोजन समिति सदस्यों द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को विविध पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद सुमन सहाय ने किया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिहारी पासवान, दादुल सिंह, दीपक सिंह, गोरा सिंह, अमरनाथ दुबे, कृष्णा सिंह, दिनेश सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी