कोरोना का हॉट स्पॉट बना बक्सर शहर, 162 पॉजिटिव

बक्सर कोरोना पार्ट-2 में बक्सर शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। अब तक यहां डरान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:58 PM (IST)
कोरोना का हॉट स्पॉट बना बक्सर शहर, 162 पॉजिटिव
कोरोना का हॉट स्पॉट बना बक्सर शहर, 162 पॉजिटिव

बक्सर : कोरोना पार्ट-2 में बक्सर शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। अब तक यहां डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यह बात और है कि इसके बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं। मंगलवार को तो एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक 101 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई। इसके साथ ही यहां एक तरफ जहां कुल संक्रमितों की संख्या 297 पर पहुंच गई। वहीं, एक्टिव मामले भी 260 तक पहुंच गए।

गौर करने लायक बात यह है कि जिले में अब तक जो भी मामले सामने आए हैं उसमें सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज बक्सर शहर में मिले हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कुल 162 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 156 एक्टिव मरीज हैं। अधिकारी ने बताया कि 162 कोरोना पॉजिटिव में 147 फील्ड में हुई जांच में संक्रमित पाए गए हैं जबकि, 15 रेलवे स्टेशन पर संक्रमित मिले हैं। फील्ड में मिले 147 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 141 एक्टिव हैं। वहीं, रेलवे स्टेशन पर मिले 15 मरीजों में सभी एक्टिव हैं। इसके लिए 163 एक्टिव कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

जांच को 42 हजार लोगों का लिया गया सैंपल

जिले में अब तक 42 हजार 99 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। इसमें 37 हजार 327 लोगों की जांच रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हो चुकी है। इन रिपोर्ट में 37 हजार 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, 4772 लोगों की रिपोर्ट पेंडिग है। डीपीआरओ ने बताया कि कोरोना के दूसरे फेज अभी तक किसी के मरने की सूचना तो नहीं आई है। हालांकि, 260 मामले अभी एक्टिव बने हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि 37 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ कर लिया है।

कोरोना मीटर

जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या - 297

जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या - 260

अब तक जांच के लिए भेजे गए सैंपल की संख्या - 42099

अब तक प्राप्त सैंपल जांच रिपोर्ट की संख्या - 37327

कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके मरीजों की संख्या - 27

अब तक अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या - 4772

chat bot
आपका साथी