बालेरो की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, एक जख्मी

बक्सर बक्सर कोइलवर तटबंध पर मंगलवार की दोपहर अज्ञात बोलेरों की टक्कर से बाइक सवार दो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:39 PM (IST)
बालेरो की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, एक जख्मी
बालेरो की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, एक जख्मी

बक्सर : बक्सर कोइलवर तटबंध पर मंगलवार की दोपहर अज्ञात बोलेरों की टक्कर से बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के दौरान रास्ते में ही एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे जख्मी की चिकित्सा नजदीकी पीएचसी में चल रही हे।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्की प्रखंड के भोला डेरा गांव निवासी तारकेश्वर कानू पिता द्वारका कानू अपने चचेरा भाई सोनू कानू के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर सोमवार को अपनी बहन के यहां शादी में भाग लेने जवहीं दियर गए थे। शादी समारोह समाप्त हो जाने के बाद दोनों बक्सर-कोइलवर तटबंध से होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकली। हादसा को देखते ही आस-पास के लोग दौड़ पड़े और आनन फानन में दोनों को अभी अस्पताल लकर जा रहे थे कि इस बीच अस्पताल पहुंचने के पहले ही तारकेश्वर कानू (उम्र 45 वर्ष) की सर में गंभीर चेट लगे होने से रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि जख्मी सोनू को नजदीकी चक्की पीएचसी में भर्ती करया गया, जहां हल्की चोट लगे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद मुक्त कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही चक्की ओपी प्रभारी जुनैद आलम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों के अनुसार तीन पुत्री तथा एक पुत्र के पिता मृतक तारकेश्वर कानू गांव में ही रह कर खेती गृहस्ती कर अपने परिवार का भ्रमण पोषण कर रहे थे। इस हादसा को लेकर पूरे गांव में मातम छा गया है, वहीं मृतक की पत्नी मीरा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। चारों बच्चे पिता का शव देख आवाक थे तथा उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही चक्की मुखिया प्रतिनिधि लल्लू यादव ने मृतक के परिजनों के घर पहुंच उन्हें सहायता का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी