पंचायत चुनाव को लेकर एसपी के नेतृत्व में निकाली गई बाइक रैली

बक्सर दसवें चरण में आठ दिसंबर को सिमरी प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर प्रशास

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:06 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर एसपी के नेतृत्व में निकाली गई बाइक रैली
पंचायत चुनाव को लेकर एसपी के नेतृत्व में निकाली गई बाइक रैली

बक्सर : दसवें चरण में आठ दिसंबर को सिमरी प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बाइक रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया। थाना परिसर से दोपहर बाद निकली बाइक रैली इलाके के हर गांव से होकर गुजरी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आम मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र में चुनाव और मतदान का बड़ा महत्व है। इसलिए भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यदि कोई उन्हें डराने-धमकाने व प्रलोभन देने वाले की बात करता है तो तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराएं। ताकि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। वहीं एएसपी श्रीराज ने मतदाताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसमें जो कोई बाधक बनेगा, पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि शराब कारोबारियों के साथ-साथ पूर्व से दागी लोगों को चिन्हित कर तत्काल उनके विरुद्ध यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी। बाइक रैली में थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर, तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार, रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी सुबोध कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह, भाग्यनारायण बैठा सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी