सरेशाम रिवाल्वर दिखा लूट ली नकदी और बाइक

स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-84 के रामगढ़ और गरहथा के बीच रिवाल्वर के जोर पर शाम सात से आठ के बीच अज्ञात लुटेरों ने एक युवक से नकदी समेत अपाची बाइक लूटकर एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:07 PM (IST)
सरेशाम रिवाल्वर दिखा लूट ली नकदी और बाइक
सरेशाम रिवाल्वर दिखा लूट ली नकदी और बाइक

बक्सर । स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-84 के रामगढ़ और गरहथा के बीच रिवाल्वर के जोर पर शाम सात से आठ के बीच अज्ञात लुटेरों ने एक युवक से नकदी समेत अपाची बाइक लूटकर एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। विदित हो कि बीस दिन पूर्व भी उसी जगह पर कोरानसराय थाना क्षेत्र के एक युवक की बाइक उसी समय पर अपराधियों ने लूट ली थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस लूट कांड के उद्भेदन के करीब पुलिस पहुंच गई है। किसी भी वक्त अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले का उद्भेदन हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीजोर  थाना क्षेत्र के बड़की नैनीजोर गांव निवासी रामबचन तिवारी का पुत्र अरुण कुमार तिवारी अपने अपाची बाइक बीआर 44एफ 0524 से अकेले शाम साढ़े सात बजे चौरस्ता होते हुए डुमरांव जा रहा रहा था। इसी बीच रामगढ़ औऱ गरहथा के बीच तीन अपाची सवार ही बाइक से ओवरटेक कर उसकी गाड़ी को खड़ा कर दिए। अभी वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसमें से एक युवक ने रिवाल्वर निकालकर कनपटी पर सटाते हुए चाबी छीन ली। इसके बाद उसके पॉकेट से मोबाइल और तीन हजार रुपया भी निकाल लिया। यहीं नहीं, बगल के खेत में भी तीन लोग छिपे थे। जो उन लोगों नजदीक आते ही वे भी आ गए। इतने लोगों को हथियार के साथ देखकर बाइक सवार विरोध भी नही कर पाया। इसके बाद हवा में हथियार लहराते हुए पश्चिम दिशा की तरफ सभी लुटेरे तेजी से भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित युवक पैदल ब्रह्मपुर आकर इसकी सूचना घरवालों को दूसरे के मोबाइल से दी। घरवालों के आने के बाद इसकी सूचना थाने पर दी गई। पुलिस उसके बाद खोजबीन में लगी। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस बाबत थानाध्यक्ष एकरार अहमद खान से बात की गई तो उनका कहना है कि मामले की जानकारी कुछ देर बाद मिली। हालांकि, पुलिस अपराधियों के नजदीक पहुंच चुकी है। जिसमें किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी