विधानसभा चुनाव को ले बिहार-यूपी के पुलिस अधिकारियों ने की बैठक

बक्सर बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर बिहार तथा यूपी के पुलिस अधिकारियों की एक बैठक जवह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 04:00 PM (IST)
विधानसभा चुनाव को ले बिहार-यूपी के पुलिस अधिकारियों ने की बैठक
विधानसभा चुनाव को ले बिहार-यूपी के पुलिस अधिकारियों ने की बैठक

बक्सर : बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर बिहार तथा यूपी के पुलिस अधिकारियों की एक बैठक जवही के महाजी डेरा पर हुई, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों और शराब तस्करों पर नकेल कसने तथा उन लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि बिहार और यूपी से लगने वाले सीमावर्ती क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी के जल मार्ग तथा स्थल मार्ग की पूरी निगरानी की जाएगी और सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय दोनों राज्यों की पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेगी।

इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्करों की एक सूची तैयार करने और उनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। नैनीजोर के थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर उस पार से आने वाले असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर निगरानी रखने और और सूची का आदान-प्रदान कर उन लोगों को गिरफ्तार करने का भी निर्णय लिया गया। दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा अपराधियों और सक्रिय शराब तस्करों और सफेदपोश लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस एक दूसरे का सहयोग करेगी। दोनों राज्यों के बीच ब्रह्मापुर विधानसभा क्षेत्र की काफी लंबी सीमा है और हर तरह से उस पर निगरानी करने और निरोधात्मक कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बैठक में ब्रह्मापुर के सर्किल इंस्पेक्टर विमल दास, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, नैनीजोर थानाध्यक्ष अनिल कुमार और यूपी के बलिया जिले के हल्दी थाना अध्यक्ष राघव यादव के बीच यह सहमति बनी।

chat bot
आपका साथी