बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता रथ किया रवाना

गुरुवार को शिक्षा अधिकार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाईपास स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय से इस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:06 PM (IST)
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता रथ किया रवाना
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता रथ किया रवाना

शेखपुरा । गुरुवार को शिक्षा अधिकार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाईपास स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय से इस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डीपीओ सतीश प्रसाद ¨सह तथा पिरामल फाउंडेशन के राजू ¨सह के अलावे बिहार शिक्षा परियोजना के पंकज कुमार के साथ कलाकारों की टीम के सदस्य भी शामिल थे। बताया गया कि लोगों ने शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम हर साल चलाया जाता है 7इस साल इस कार्यक्रम की थीम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रखा गया है। इस बाबत डीपीओ सतीश प्रसाद ¨सह ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिला के सभी पंचायतों में कार्यक्रम करके लोगों को बच्चों खासकर बेटियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेगा। यह जागरूकता रथ रोज तीन पंचायतों में अपना कार्यक्रम आयोजित करेगा। जागरूकता रथ के साथ शिक्षा परियोजना के कर्मी के साथ कलाकारों की टोली को भी शामिल किया गया है। कलाकारों की यह टोली गांवों में लोगों को नाटक-संगीत के माध्यम से शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी देगी। बताया गया कि लोगों को शिक्षा के अधिकारी के साथ बच्चों उसमें खासकर के बेटियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेगा। बताया गया कि जिला में छ: से अठारह साल तक के बच्चों में लड़के और लड़कियों के स्कूल जाने में कोई बड़ा अंतर नहीं है। इसको और भी बेहतर बनाने के लिए यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

जिला में विभिन्न कक्षाओं में नामांकित छात्र-छात्रा

पहली से पांचवीं क्लास -37825 (बालक)—37429 (बालिका)

छठी से आठवीं क्लास—19257 (बालक)—18942 (बालिका)

नौवीं से बारहवीं क्लास—12386 (बालक)—11404 (बालिका)

chat bot
आपका साथी