सिबल निर्गत होते ही समय के सौदागरों ने उठाया मौके का लाभ

बक्सर सोमवार को प्रखंड कार्यालय का नजारा ही अलग था। सिबल वितरण होने से पहले ही समय का स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:11 PM (IST)
सिबल निर्गत होते ही समय के सौदागरों ने उठाया मौके का लाभ
सिबल निर्गत होते ही समय के सौदागरों ने उठाया मौके का लाभ

बक्सर : सोमवार को प्रखंड कार्यालय का नजारा ही अलग था। सिबल वितरण होने से पहले ही समय का सौदागर गेट पर कब्जा जमाए बैठे थे। उनके पास सभी पद के प्रत्याशियों के सिबल वाले तैयार पोस्टर और बहुत तरह के चुनाव प्रचार सामग्री मौजूद हैं। 1 दर्जन से अधिक संख्या में जुटे समय के नजाकत का लाभ उठाने वाले दुकानदारों के पास प्रत्याशियों की भीड़ लगने लगी। दुकानदार प्रत्याशियों को न सिर्फ चुनाव चिह्न वाले प्रचार सामग्री की बिक्री कर रहे थे बल्कि प्रत्याशी के साथ अपना मोबाइल नंबर आदान-प्रदान भी कर रहे थे। ताकि भविष्य में किसी प्रकार के प्रचार आर्डर लिया दिया जा सके।

विभिन्न प्रिटिग पैसों से आए कर्मी प्रत्याशियों को आश्वस्त कर रहे थे कि चुनाव प्रचार के दिनों में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। बल्कि जैसा ऑर्डर होगा उसके अनुरूप प्रचार सामग्री 24 घंटे के अंदर मुहैया करा दी जाएगी। मुखिया सरपंच पंचायत समिति सदस्य के अलावे वार्ड सदस्य और पंच पद के लिए निर्गत चुनाव चिन्ह वाले चुनाव प्रचार सामग्री देख आम लोग यही कह रहे थे कि यह दुकानदार समय का बहुत बड़ा सौदागर है। इन्हें पहले से पता था कि चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी अपने गांव और वोटरों के बीच आने से पहले चुनाव चिन्ह और प्रचार सामग्री लेकर जरूर जाएंगे। और यही हुआ भी। प्रत्याशी अपनी औकात के अनुरूप प्रचार सामग्री खरीदते नजर आए। उधर विभिन्न प्रिटिग प्रेस द्वारा प्रत्याशियों के बीच हैंड बिल वितरण कर चुनाव प्रचार के लिए सामग्री छपवाने का आकर्षक ऑफर देते रहे। देर शाम तक यह सिलसिला प्रखंड कार्यालय पर आम लोगों तथा इस रास्ते आने जाने वाले लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना था।

chat bot
आपका साथी