अनलॉक होते ही बाजार में उमड़ी भीड़, संक्रमण का खतरा

बक्सर अनलॉक शुरू होते ही कोरोना से स्वयं का बचाव और तीसरी लहर को भी लोग भूल गए हैं। स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:34 PM (IST)
अनलॉक होते ही बाजार में उमड़ी भीड़, संक्रमण का खतरा
अनलॉक होते ही बाजार में उमड़ी भीड़, संक्रमण का खतरा

बक्सर : अनलॉक शुरू होते ही कोरोना से स्वयं का बचाव और तीसरी लहर को भी लोग भूल गए हैं। स्थानीय शहर सहित इलाके के बाजारों में सुबह से ही भीड़ उमड़ रही है। डुमरांव के गोला बाजार में भीड़ में शामिल लोग मास्क तो पहने थे लेकिन अधिकांश के चेहरो पर नाक के नीचे मास्क लगा हुआ था। शारीरिक दूरी का पालन तो बिल्कुल नहीं रहा।

सड़कों पर और दुकानों पर एक समान भीड़ रही, लोग पास-पास ही खड़े होकर खरीदारी करते रहे। सैनिटाइजर की व्यवस्था भी ग्राहकी में मशगूल दुकानदार भूल गए। बाजार में ऐसी भीड़ रही कि किसी त्योहारी सीजन चल रही हो। जबकि अभी कोरोना संक्रमण का साया हटा नहीं है। यह लापरवाही नहीं थमी तो फिर से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। प्रशासन व पुलिस की चेतावनी के बावजूद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। लोगों की लापरवाही संक्रमण को फिर से बढ़ावा दे सकती है। अनलॉक के बाद खुले बाजारों में लोग स्वयं के साथ ही लापरवाही बरतते दिखे। कोरोना से जिले में कई लोगों की मृत्यु हुई है कई लोग आज भी कोरोना से जूझ रहे है। बावजूद बाजार में निकल रहे लोगों को तनिक भी डर नहीं है। इलाके के बाजारों में उमड़ी भीड़ को देखकर लगा ही नहीं की कोरोना से बचाव के प्रति लोगों में चिता है। ग्राहकों के साथ दुकानदार भी लापरवाही बरतते दिख रहे हैं। भीड़ के कारण स्थानीय बाजार में कई बार जाम भी लगा। जिम्मेदार अधिकारियों को भी कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्थाओं की याद शाम को चार बजे ही आई, तब तक बाजारों में उमड़ी भीड़ के कारण कोरोना का खतरा भी बाजार में घूमता रहा। ऐसी में हालात यहीं रहे तो आने वाला समय फिर लॉकडाउन और कोरोना क‌र्फ्यू की तरफ बढ़ सकता है।

chat bot
आपका साथी