अमरपुर-सुरतापुर पथ बनेगा इस बार चुनावी मुद्दा

बक्सर धनसोई पंचायत को दिनारा से जोड़ने वाला अमरपुर-सुरतापुर पथ इस बार के विधानसभा चुनाव म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:20 PM (IST)
अमरपुर-सुरतापुर पथ बनेगा इस बार चुनावी मुद्दा
अमरपुर-सुरतापुर पथ बनेगा इस बार चुनावी मुद्दा

बक्सर : धनसोई पंचायत को दिनारा से जोड़ने वाला अमरपुर-सुरतापुर पथ इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनेगा। पूरी सड़क बनी हुई है, लेकिन बीच में मात्र एक से दो किमी की दूरी को गड्ढा ही छोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से दोनों तरफ के लोंगो को काफी परेशानी होती है।

यह पथ रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सिकरौल और नावानगर जाने के लिए दूरी काफी कम होने की वजह से लोग मजबूरी में इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। तीन पंचायतों की लगभग पच्चीस हजार की आबादी हर चुनाव में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाती रही है और प्रत्याशी हर चुनाव में आश्वासन का घूंट पिलाकर चुनावी सफर तय करते रहे हैं। इस बार फिर यह मुद्दा सुर्खियों में है। विवशता ऐसी की दो किलोमीटर की दूरी के बदले लोग 10 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करने को विवश हो रहे हैं। सड़क का निर्माण कराने की मांग को लेकर गोपपुर के सुनील सिंह, विजय बहादुर सिंह, मंटू सिंह, अमरपुर के प्रमोद कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार सांसद एवं विधायक से इसके लिए अनुरोध किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

chat bot
आपका साथी