हथियार के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार, मौके से पुत्र फरार

बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 07:45 PM (IST)
हथियार के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार, मौके से पुत्र फरार
हथियार के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार, मौके से पुत्र फरार

बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हथियार तथा नगद रुपयों और शराब के साथ एक बड़े शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में सदर डीएसपी गोरख राम के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान शराब माफिया का पुत्र मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

इसकी जानकारी देते मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि महदह गांव में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी अवैध कारोबारी सक्रिय हैं। शाम के समय शराब की डिलेवरी के साथ पैसों की लेनदेन होनी है। इस बड़ी डील के दौरान कई पुराने और बड़े शराब कारोबारी भी एकत्र होने वाले हैं। सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए सदर डीएसपी गोरख राम के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई। जिसमें इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार तथा मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे। शराब कारोबारी राहुल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया था, पर जैसे ही पुलिस छापेमारी को पहुंची कि पुलिस को चकमा देकर मौके से राहुल सिंह भनक लगते ही फरार हो गया। इस बीच उसके घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने ऑटोमेटिक पिस्टल तथा 40 हजार नगद राशि के साथ ही 15 बोतल शराब बरामद करते हुए राहुल सिंह के पिता संजय सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर मिले तस्करी के काम में लाए जा रहे दो मोबाइल फोन भी जब्त कर उसे खंगालने में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से फरार संजय कुशवाहा का पुत्र राहुल कुशवाहा 2019 में आ‌र्म्स एक्ट में जेल जा चुका है, साथ ही बड़े पैमाने पर शराब तस्करी भी करता था। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी