दो दिन शांत पड़ने के बाद फिर बढ़े कोरोना के नए मामले

बक्सर दो दिन शांत रहने के बाद रविवार को कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ गए हैं। इस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 05:12 PM (IST)
दो दिन शांत पड़ने के बाद फिर बढ़े कोरोना के नए मामले
दो दिन शांत पड़ने के बाद फिर बढ़े कोरोना के नए मामले

बक्सर : दो दिन शांत रहने के बाद रविवार को कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ गए हैं। इस दिन 165 नए मरीजों की पहचान की गई जबकि, कुल 143 लोगों ने बीमारी को हराकर स्वास्थ्य लाभ किया। 165 नए मरीजों के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2987 पहुंच गई है। इनमें 1512 मामले अभी भी एक्टिव बने हुए हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस दिन दो और लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ा और जिले में अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या 52 हो गई।

डीपीआरओ ने बताया कि जिले से अब तक 83 हजार 793 लोगों का सैंपल जांच के लिए एकत्र किया गया है। इसमें 81 हजार 282 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि जिले से जांच के लिए भेजे गए 83 हजार 793 सैंपल में 78 हजार 295 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि, 2511 लोगों की रिपोर्ट पेंडिग है। डीपीआरओ ने बताया कि जिले में अब तक इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1423 हो गई है। इस तरह देखा जाए तो कोरोना का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। इस परिस्थिति में अधिकारी मास्क पहनने, नियमित अंतराल पर हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की हिदायत लोगों को दे रहे हैं। ताकि, उनका बचाव संक्रमण से हो सके। कोरोना मीटर जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या - 2987 जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या - 1512 अब तक जांच के लिए भेजे गए सैंपल की संख्या - 83793 अब तक प्राप्त सैंपल जांच रिपोर्ट की संख्या - 81282 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके मरीजों की संख्या - 1423

अब तक अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या - 2511 कोरोना से मृत व्यक्तियों की संख्या - 52

chat bot
आपका साथी