पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

बक्सर बकरीद एवं श्रावणी मेला को लेकर मंगलवार को थाना मुख्यालय में पुलिस प्रशासन द्वारा शांति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 03:50 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 03:50 PM (IST)
पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर
पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

बक्सर : बकरीद एवं श्रावणी मेला को लेकर मंगलवार को थाना मुख्यालय में पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों समुदाय के लोगों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण काल अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में सरकार द्वारा आम जनता के सुरक्षार्थ बकरीद की नमाज घर में अदा करने का निर्देश दिया गया है।

कुछ इसी तरह का दिशा निर्देश श्रावणी मेला को लेकर भी जारी किया गया है। वहीं, थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने कहा कि हर कौम के त्योहार सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारे के साथ साथ सुख समृद्धि का संदेश देते हैं। परन्तु समाज के अन्दर कुछ ऐसे भी तत्व है जिनकी मंशा सामाजिक समरसता को भंग कर विधि व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न करना होता है। ऐसे शरारती तत्वों से सावधान रहने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया के साथ-साथ विभिन्न माध्यमों से किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं। जिला मुख्यालय से भी इसकी मानिटरिग हो रही है। बावजूद इसके यदि प्रशासनिक निर्देशों का अनुपालन नही किया गया और कानून व्यवस्था भंग होने की समस्या उत्पन्न हुई तो संबंधित लोगों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वैसे कार्यक्रम में शामिल सारे लागों ने पर्व विशेष के अवसर पर पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक, मिथिलेश पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि सरोज तिवारी, विद्यासागर कुंवर, तेज नारायण ओझा, हमीद अंसारी, मोहम्मद मैनुद्दीन, हसन अंसारी, अशोक राय, जिला पार्षद केदार यादव, डमडम राय, अतहर अली, धर्मपाल पांडेय, सीओ अनिल कुमार, रोहित लाल, शिवशंकर सिंह के अलावे काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी