आचार संहिता लागू होते ही चुनावी मोड में आया प्रशासन

बक्सर। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही स्थानीय प्रशासन पूरी तरह चुनावी मोड मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:34 PM (IST)
आचार संहिता लागू होते ही चुनावी मोड में आया प्रशासन
आचार संहिता लागू होते ही चुनावी मोड में आया प्रशासन

बक्सर। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही स्थानीय प्रशासन पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है। शनिवार की सुबह से ही इलाके के सरकारी व सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिग्स, बैनर हटवाने का कार्य जारी है। हालांकि, अभी भी अधिकांश जगहों पर संभावित उम्मीदवारों का बैनर पोस्टर लगा हुआ है। इतना ही नहीं बिना अनुमति लिए छोटे-छोटे वाहनों से उनका चुनाव प्रचार अभियान भी जारी है। जबकि प्रचार कौन कहे बिना अनुमति वाहनों पर झंडे लगाना भी चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता से संबंधित जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय के अलावा चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थानों व प्रमुख मार्गों पर लगे होर्डिग्स, बैनर हटवाने का कार्य शुरू हो चुका है और यह प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी है। सीओ की माने तो स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सूरत में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस अफसरों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रचार सामग्री पर नजर रखने के लिए टीमें गठित की गई हैं। सड़कों पर सार्वजनिक रूप से प्रचार सामग्री का प्रदर्शन किए जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध है और इसकी जद में जो भी आएंगे उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज होगी।

chat bot
आपका साथी