जनता की हत्यारी सरकार को उखाड़ फेंके : अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के धनसोई इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को स्थानीय बाजार के चांदनी चौक जलालपुर के समीप अभाविप बंगाल के कार्यकर्ता नगर सह मंत्री राजेश सरकार के मृत्यु पर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:03 PM (IST)
जनता की हत्यारी सरकार को उखाड़ फेंके : अभाविप
जनता की हत्यारी सरकार को उखाड़ फेंके : अभाविप

बक्सर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के धनसोई इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को स्थानीय बाजार के चांदनी चौक जलालपुर के समीप अभाविप बंगाल के कार्यकर्ता नगर सह मंत्री राजेश सरकार के मृत्यु पर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सब्जी गली एवं बाजार में आक्रोश मार्च निकालकर बंगाल सरकार विरोधी नारे लगाए गए। पुतला दहन कार्यक्रम जंगलिया बाबा आश्रम से होते हुए मेन बाजार होते हुए धनसोई जीप स्टैण्ड के समीप किया गया। बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किए जाने के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा एक सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक अभिषेक पाठक ने कहा कि वर्तमान में बंगाल सरकार से अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों को आश्रय प्राप्त हो रहा है। जिससे आए दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बंगाल हिन्दुओं के लिए नरक में बदल रहा है। बंगाली भाषा और बंगाली मनुष्य की बातें करने वाली ममता बनर्जी सरकार से जब एबीवीपी के छात्र बंगाली भाषा के शिक्षकों की कमी को लेकर आंदोलन कर रहे थे। तब पुलिस द्वारा गोली चलवाकर उनकी हत्या करवा दी गई। विद्यालय में गणित और बंगला शिक्षक नहीं होने के बावजूद भी उर्दू शिक्षकों की बहाली होती है। यह कैसी विडम्बना है कि जब छात्र अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाती है। ऐसे कातिल सरकार को विद्यार्थी परिषद कभी पसंद नहीं करेगी और इसे उखाड़ फेंकने का काम करेंगी। वहीं, नगर मंत्री प्रदीप कुमार ने कहा कि अगर घटना की जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो परिषद द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। सभा का संचालन नगर सह मंत्री मुन्ना कुमार ने किया। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में दीपक जायसवाल, राहुल कुमार, सोनू कुमार, रोहित कुमार, कृष्णा कुमार, रिसू कुमार, मुकेश कुमार, मोनू कुमार, चंदन कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी