चौगाईं में अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 94 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

बक्सर सातवें चरण में आगामी 15 नवंबर को स्थानीय प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:45 PM (IST)
चौगाईं में अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 94 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
चौगाईं में अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 94 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

बक्सर : सातवें चरण में आगामी 15 नवंबर को स्थानीय प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों की भीड़ रही। नामांकन के अंतिम दिन अभ्यर्थियों के द्वारा भारी हुजूम के के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया। कोई बैलगाड़ी पर और गाजे बाजे के साथ नामांकन किया तो कोई लग्जरी वाहनों का लंबा काफिला और समर्थकों की भारी भीड़ के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन प्रपत्र जमा किया। हालांकि, प्रखंड कार्यालय के बाहर अंतिम दिन कोविड नियमावली और धारा 144 की धज्जियां उड़ती नजर आई। नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय कैंपस के बाहर में ठसा-ठस भीड़ उमड़ी, जबकि प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा लागू है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी तेज बहादुर सुमन ने बताया कि कुल पांच पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए अंतिम दिन 94 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। मुखिया पद के लिए पुरुष चार और महिला छह, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए पुरुष पांच और महिला तीन, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पुरुष आठ और महिला पांच, वार्ड सदस्य पद के लिए 16 पुरुष और महिला 25 जबकि ग्राम कचहरी पंच पद के लिए तीन पुरुष और 19 महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन कर प्रत्याशियों के बाहर निकलते ही जिदाबाद के नारे लगाते हुए समर्थक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाते नजर आए। --विभिन्न पदों के लिए 608 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

सातवें चरण में आगामी 15 नवंबर को चौगाईं प्रखंड के कुल पांच पंचायतों में होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए कुल 608 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। निर्वाची पदाधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कुल पांच पंचायतों में मुखिया पद के लिए 35 पुरुष और 14 महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 26 पुरुष और आठ महिला, कुल सात पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 45 पुरुष और 23 महिला, कुल 65 वार्डो के लिए वार्ड सदस्य पद हेतु 151 पुरुष और 169 महिला जबकि ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 43 पुरुष और 94 महिला अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। - शक्ति प्रदर्शन के लिए दिखा जुलूस का नजारा नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ से मुख्यालय पर गहमा-गहमी बनी रही। हर तरह जुलूस की शक्ल में प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों का काफिला नामांकन स्थल तक आता रहा। पंचायत का सिरमौर पद मुखिया के प्रत्याशियों का अपने समर्थकों को नामांकन में गांव से मुख्यालय तक लाने का उद्देश्य शक्ति प्रदर्शन रहा। इसी को देखते हुए समर्थकों से प्रखंड मुख्यालय के इर्द-गिर्द भारी भीड़ रही। प्रखंड मुख्यालय में जहां नामांकन हो रहा था और प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर बैरियर लगाया गया था, जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे। निर्देशानुसार नामांकन स्थल पर प्रत्याशी व उसके साथ प्रस्तावक को अंदर जाने दिया जा रहा था। जबकि, ठीक बाहर में रोड का नजारा ही अलग रहा। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। मुख्य गेट पर ही पुलिस के जवान मौजूद थे तथा हर किसी को प्रखंड कार्यालय के अंदर जाने के लिए ठोस और मजबूत वजह का पता लगा रहे थे।

chat bot
आपका साथी