20 दिनों से जले ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलाए, अंधेरे में कई गांव

बक्सर सरकार द्वारा विद्युत का निजीकरण किया गया। ताकि लोगों को सुविधा मुहैया हो। सरकार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:46 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:56 PM (IST)
20 दिनों से जले ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलाए, अंधेरे में कई गांव
20 दिनों से जले ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलाए, अंधेरे में कई गांव

बक्सर : सरकार द्वारा विद्युत का निजीकरण किया गया। ताकि, लोगों को सुविधा मुहैया हो। सरकार द्वारा दावा भी किया गया कि शहर हो या गांव, 48 घंटे के अंदर जले ट्रांसफॉर्मर को बदला जाएगा। लेकिन, जिले में ये सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। विगत 25 दिनों से गांव के चार विभिन्न जगहों के विद्युत ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है। विभाग बदलने की जहमत नहीं उठा रहा है।

लोगों में धारणा बनती जा रही कि निजीकरण के बावजूद कहीं फिर गांवों में कई-कई दिन बिजली नहीं रहने वाली पुरानी व्यवस्था लौट रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत पांच दिन पहले पलिया पंचायत के बूढ़ाडीह और पिठारी गांव में लगे ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिससे वह धू-धूकर जल गया। जबकि, 25 दिन पहले सौरी गांव तथा पलिया में 20 दिन से ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है। जिसको विभाग द्वारा अब तक बदला नहीं जा सका है। नतीजतन, पूरा इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है। ग्रामीण शंभू यादव, राजेश कुशवाहा, पलिया के बीडीसी प्रतिनिधि लड्डू यादव, किनु सिंह, रकीब साई आदि ने बताया कि कार्यपालक अभियंता से बात करने पर उन्होंने अभी विभाग में ट्रांसफॉर्मर नहीं रहने की बात बताई। उन्होंने कहा कि जब आएगा तो ट्रांसफॉर्मर बदला जाएगा। ऐसे में निजीकरण के साथ सरकार के दावे भी फेल होते नजर आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी