शहीदों की बदौलत हम ले रहे हैं खुली हवा में सांस

1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद हुए लसाढ़ी स्थित 12 शहीदों की आदमकद प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 11:22 PM (IST)
शहीदों की बदौलत हम ले रहे हैं खुली हवा में सांस
शहीदों की बदौलत हम ले रहे हैं खुली हवा में सांस

आरा।1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद हुए लसाढ़ी स्थित 12 शहीदों की आदमकद प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री सह भोजपुर के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, संदेश विधायक किरण देवी, अगिआंव के पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम और संदेश के पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, आरक्षी अधीक्षक विनय तिवारी, आरती देवी, फुलवंती देवी, मुकेश सिंह यादव, सुरेन्द्र यादव, भीम यादव समेत अन्य अतिथियों द्वारा शहीदों की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय, कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह समेत अन्य अतिथियों द्वारा सयुंक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह मंच का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंगल पांडेय ने कहा कि आज हम भारत के लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं, तो इन्हीं के बदौलत। इन्होंने आजादी की लड़ाई लड़कर अपने प्राणों की आहुति दी है। अपने वतन के लिए इन शहीदों की आहूति से सीख लेने की जरूरत है। इन पूर्वजों ने अपने खून से इस वतन को सींचा है, जो हमारे लिए गौरव की बात है। हमें इनकी को कुर्बानी व्यर्थ नही जाने देना है। अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शहीदों ने इस देश की खातिर जो प्राणों की आहूति दी है, वह हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। यह गांव तीर्थ स्थल बन गया है। यह धरती वीरों की धरती है। इस गांव के लोगो ने देश की आजादी में भाग लेकर एक अलग इतिहास रचा है। हमें गर्व है इन शहीदों पर, जिन्होंने अपनी कुर्बानी दे हमारे देश को अंग्रे•ाी हुकूमत से आजादी दिलाने का काम किया। मनोज मंजिल ने कहा कि इन शहीदों की शहादत के बाद शहीदों का ये गांव आज भी विकास के लिए उपेक्षित है। यहां विकास की जरूरत है। राजकीय समारोह के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, अंचलाधिकारी चंद्रशेखर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री वंदना राजवंशी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रंग बहादुर यादव, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री कुंदन कुशवाहा, भाजपा नेता बिनय बेलाउर, भाजपा सहार मंडल अध्यक्ष केशो राय, भाजपा आरा मंडल अध्यक्ष जीतू चौरसिया, राजद प्रखंड अध्यक्ष नंदकुमार यादव, अरविद सिंह, भीम यादव, नंदकिशोर यादव, सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद थे। मंच संचालन सुरेन्द्र यादव ने किया।

--------

भाकपा-माले ने लगाया शहीद मेला, विधायकों समेत अन्य नेताओं ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण फोटो फाइल 15 आरा 18 संवाद सूत्र, अगिआंव: भाकपा-माले द्वारा शहीदों के सम्मान में लसाढ़ी में शहीद मेला का आयोजन किया गया। शहीद मेला की शुरुआत शहीदों के स्मारक पर मुख्य अतिथि पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टचार्य, केंद्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव, सरोज चौबे सहित सभी नेताओं ने माल्यार्पण कर की। साथ ही 1942 में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टचार्य ने कहा कि आजादी की लड़ाई के बाद भी आजाद भारत में भोजपुर के लोगों ने लड़ाई जारी रखी। भोजपुर वासियों ने राम नरेश राम की अगुआई में सामंती, सम्प्रदायिक व फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई जीती है। केंद्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव ने कहा कि किसानों के शहादत के कारण अंग्रेजों को भागना पड़ा और हमारा देश आजाद हुआ। केंद्रीय कमिटी सदस्य व महिला नेत्री सरोज चौबे ने कहा कि लसाढ़ी का जो स्मारक है उसमें गरीब -अमीर से लेकर सभी वर्ग के लोग शामिल हैं। इस शहीद मेला में अगिआंव विधायक मनोज मं•िाल, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, वरिष्ठ नेत्री मीरा देवी, अगिआंव ब्लाक सचिव रघुबर पासवान, गड़हनी सचिव रामछपित राम, चरपोखरी सचिव महेश जी, इनौस जिला संयोजक शिवप्रकाश रंजन, मीडिया प्रभारी चन्दन कुमार, जिला कार्यालय सचिव जितेंद्र कुमार, शिवमंगल यादव, हरिनाथ राम, लालू यादव, सुशील पाल, विष्णु मोहन अखिलेश गुप्ता सहित कई लोग शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता रघुवर पासवान व संचालन उपेन्द्र विद्रोही ने किया।

chat bot
आपका साथी