आदेश का उल्लंघन पड़ा महंगा, शहर की पांच दुकानें सील

स का निर्धारण -21 अप्रैल को डीएम ने दुकानों को श्रेणीवार बांटकर सप्ताह में तीन दिन खोलने का दिया था आदेश ---------------------------------- फोटो फाइल 26 आरा ------- जागरण संवाददाता आरा भोजपुर में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने दुकानों को अल्टरनेट डे खोलने का आदेश जारी किया है। बावजूद शहर की कई दुकानें नियमित रूप से खुल रही थी। इस शिकायत के आलोक में जिला प्रशासन ने जांच दल गठित कर रविवार को आरा शहर में चल रहे पांच दुकानों को अगले तीन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 11:12 PM (IST)
आदेश का उल्लंघन पड़ा महंगा, शहर की पांच दुकानें सील
आदेश का उल्लंघन पड़ा महंगा, शहर की पांच दुकानें सील

भोजपुर। भोजपुर में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने दुकानों को अल्टरनेट डे खोलने का आदेश जारी किया है। बावजूद शहर की कई दुकानें नियमित रूप से खुल रही थी। इस शिकायत के आलोक में जिला प्रशासन ने जांच दल गठित कर रविवार को आरा शहर में चल रहे पांच दुकानों को अगले तीन दिनों के लिए सील कर दिया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि गृह विभाग एवं सरकार के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने 21 अप्रैल को दुकानों को श्रेणीवार बांटकर सप्ताह में तीन दिन दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया था, जो कि कुछ जरूरी दुकान एवं प्रतिष्ठान प्रतिदिन खोलने का आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी नियमित रूप से दुकान खोलना शहर के इन दुकानदारों को महंगा पड़ गया। जिला प्रशासन ने ऐसे शहर के पांच दुकानों को जांच के दौरान खुला पाया और अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए इन दुकानों को सील कर दिया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में इसकी पुनरावृति हुई तो इससे भी ज्यादा कठोर कार्रवाई की जाएगी।जिन दुकानों को सील किया गया है, उसमें इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर समेत अन्य दुकानें शामिल हैं। बता दें कि इन दुकानों को खोलने के लिए सप्ताह में दिवस का निर्धारण किया गया है। बावजूद नियमों का उल्लंघन कर दुकानें खोली जा रही थी। बता दें कि इन दुकानों को मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को खोलने का जिला प्रशासन ने निर्देश दिया था। आदेश का उल्लंघन करने वाले शहर के पांच दुकानों को सील किया गया है।

-----

शहर के इन पांच दुकानों को प्रशासन ने किया सील:

-- मन्टू इलेक्ट्रानिक, जेल रोड

-- सौम्या वाच एण्ड मोबाईल सेंटर, सेल एंड सर्विस डीटी रोड

-- सुमन टाइम्स डीटी रोड

-- रीता वाच डीटी रोड

-- शर्मा स्टील फर्नीचर डीटी रोड

-- बांसटाल में तारकेश्वर सिंह एवं डब्लू कुमार सिंह की फर्नीचर की दुकान

----------------

chat bot
आपका साथी