ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा

भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत बजरेया में ट्रक की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत के बाद सोमवार को आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:18 PM (IST)
ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा
ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा

आरा। भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत बजरेया में ट्रक की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत के बाद सोमवार को आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए। पशुपालक एवं ग्रामीणों द्वारा सहार- सकड्डी मुख्य सड़क को मुआवजे की मांग के लिए जाम कर दिया गया। सीओ अशोक कुमार चौधरी तथा सहार थानाध्यक्ष मनिदर कुमार की पहल के बाद सड़क जाम को तत्काल हटाया गया। सूत्रों के माने तो बंसीडिहरी निवासी जय कुमार पासवान और संजय राम की भैंस रात्रि में बजरेया के तरफ सड़क पर थी, उसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक की चपेट में आने के कारण दोनों भैंस घायल हो गई। घटना की सूचना पाकर पशुपालक मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर गए। जिससे कुछ समय के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया। आनन-फानन की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे सीओ अशोक कुमार चौधरी एवं सहार थानाध्यक्ष मनिद्र कुमार द्वारा तत्काल सड़क जाम हटाया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि मुआवजे के लिए जिला को सूचित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी