ठहाकों से घंटों गूंजा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम

भोजपुर । दैनिक जागरण के बैनर तले स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शुक्रवार की शाम में

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 10:12 PM (IST)
ठहाकों से घंटों गूंजा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम

भोजपुर । दैनिक जागरण के बैनर तले स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शुक्रवार की शाम में हास्य, व्यंग्य, वीर व श्रृंगार रस के रचनाकारों की महफिल सजी। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में इन रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से जहां देश की मौजूदा स्थिति को रेखांकित किया, वहीं अपनी रचनाओं से श्रोताओं को हंसाया-गुदगुदाया। घंटों स्टेडियम ठहाकों से गूंजा। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डा.बिरेन्द्र प्रसाद, एडीजे राजेश कुमार ने किया। शुरुआत डा.अनु सपन ने मां सरस्वती की वंदना से की। तत्पश्चात कार्यक्रम में शैलेश लोढ़ा, डॉ.सुनील जोगी, डॉ.अनु सपन, विनीत चौहान, डॉ.विष्णु सक्सेना, अरुण जेमिनी और संदीप शर्मा की रचनाओं का श्रोताओं के उपर इतना गहरा असर पड़ा कीपता ही नहीं चल पाया कि घंटों कैसे बीत गया। कवि सम्मेलन का मंच संचालन विनीत सक्सेना ने किया। इसके पूर्व मशहूर युवा उदघोषक रविरंजन राय ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर एसडीओ नवदीप शुक्ला, उप समाहत्र्ता अरुणा कुमारी, एसपी अभियान साजिद अंसारी, श्रम अधीक्षक दिवाकर दूबे, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार समेत अन्य पदाधिकारी, प्रायोजक, सह प्रायोजक व सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।

-------

शाम होते ही उमड़ी दर्शकों की भीड़

जागरण संवाददाता, आरा : अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को लेकर स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शाम 5.30 बजे से ही भीड़ जुटने लगी। जिले के कोने-कोने से दर्शकों का पहुंचना रात तक जारी रहा। इसमें बच्चे, युवा, बूढ़े सभी थे। सभी इस आयोजन का आनंद लेना चाहते थे। विदित हो कि इस आयोजन की चर्चा कई दिनों से लोगों के बीच होने के कारण सभी लोग इस कार्यक्रम का देखना-सुनना चाह रहे थे।

-----------

महिलाओं की भी रही अच्छी भागीदारी

आरा : अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की लोकप्रियता के कारण इसमें हर साल दर्शकों की तादाद बढ़ती जा रही है। इसमें महिलाओं व युवतियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी। कार्यक्रम के निर्धारित समय से पूर्व ही महिलाओ व युवतियों का इस आयोजन में आना शुरू हो गया था। कार्यक्रम को लेकर कई महिलाओं ने शुक्रवार की शाम में पहले ही खाना बना लिया था।

-------------

इस आयोजन में इनकी रही अहम भूमिका :

इस आयोजन में शहर के विभिन्न संस्थाओं की अहम भूमिका है। मुख्य प्रायोजक संकल्प, भारतीय स्टेट बैंक, रीजनल ऑफिस, आरा, कॉ-स्पॉन्सर महिन्द्रा रोहित ऑटोमोबाइल्स व डी.के.कारमेल आवासीय विद्यालय, जीरो माइल, आरा है। सहयोगियों में महिन्द्रा राज ऑटोमोबाइलस, महिन्द्रा ट्रैक्टर डीलर्स, जीरो माइल, आरा, बजाज जय बजरंग बजाज, आरा, रॉयल इंफील्ड ओम व्हील्स, जीरो माइल, आरा व स्वराज किसान ट्रैक्टर्स, एनजी टाउन, जुपीटर है।

chat bot
आपका साथी