भोजपुर में दुर्घटना में मौत को लेकर हंगामा, पांच घंटे रोड जाम

भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा- अरवल मुख्य मार्ग पर गुलजारपुर के समीप सड़क दुर्घटना में हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीण सोमवार की सुबह सड़क पर उतर गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 10:21 PM (IST)
भोजपुर में दुर्घटना में मौत को लेकर हंगामा, पांच घंटे रोड जाम
भोजपुर में दुर्घटना में मौत को लेकर हंगामा, पांच घंटे रोड जाम

आरा। भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा- अरवल मुख्य मार्ग पर गुलजारपुर के समीप सड़क दुर्घटना में हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीण सोमवार की सुबह सड़क पर उतर गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पेरहाप गांव के समीप चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर आरा-अरवल मुख्य मार्ग को सड़क जाम कर काफी देर विरोध-प्रदर्शन किया। सड़क जाम के दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच पूर्वाह्न 11 बजे आपदा के तहत चार लाख, पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार मिलने के बाद सड़क जाम समाप्त हो सका। इस दौरान पांच घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा। मृतक 30 वर्षीय रजनीश कुमार उर्फ बिट्टू सहार थाना क्षेत्र के दुल्लमचक निवासी वीरेन्द्र राय का पुत्र था। आपको बताते चलें कि रविवार की देर शाम चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक निवासी रजनीश कुमार उर्फ बिट्टू एवं सहार थाना क्षेत्र के बड़की खड़ांव निवासी पप्पू मौआर उर्फ सहजानंद मौआर मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि गुलजारपुर के समीप पिकअप गाड़ी की चपेट में आने के कारण दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। बाद में बिट्टू की मौत हो गई थी। वह अपनी बहन के ससुराल बड़की खड़ाव राखी बंधवाने गया हुआ था।

-----

मुआवजा के लिए अड़े रहे ग्रामीण

इधर, सोमवार की सुबह करीब छह बजे आक्रोशित ग्रामीण पेरहाप गांव के समीप शव के साथ आरा-अरवल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष केशव प्रसाद सिंह, पूर्व जिप सदस्य मीना कुमारी, विमल मौआर, भाजपा नेता घनश्याम राय, धनछुहा मुखिया प्रतिनिधि नागेन्द्र राय, भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार चांद, गुलजारपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू प्रसाद, पेरहाप मुखिया सतीश शर्मा, रामउग्रह सिंह, मुकेश कुमार, नीलू कुमार, राकेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा की मांग पर अड़े हुए थे। बाद में सीओ स्नेही सोनल द्वारा पीड़ित परिवार को चार लाख एवं बीडीओ चंदा कुमारी द्वारा 20 हजार का चेक मुहैया कराने के बाद सड़क जाम समाप्त हो सका।

---

तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था बिट्टू

मृतक बिटूटू अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में पत्नी सिम्मी देवी एवं एक पुत्र अंकित कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। हादसे के बाद मृतक की पत्नी सिम्मी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी