भोजपुर में मतगणना केंद्र पर हंगामा

हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू उच्च विद्यालय मतगणना केंद्र पर अधिकारी व कर्मचारी के बीच मारपीट के कारण मंगलवार को 20 मिनट तक जमकर हंगामा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:55 PM (IST)
भोजपुर में मतगणना केंद्र पर हंगामा
भोजपुर में मतगणना केंद्र पर हंगामा

आरा : हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू उच्च विद्यालय मतगणना केंद्र पर अधिकारी व कर्मचारी के बीच मारपीट के कारण मंगलवार को 20 मिनट तक जमकर हंगामा हुआ। कुछ देरी के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। इसके कारण मतगणना एक घंटे विलंब से शुरू हुई। बाद में वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से मारपीट करने वाले अधिकारी के सारी कहने के बाद मामला शांत हुआ। हित नारायण क्षत्रिय प्लस उच्च विद्यालय पर बिहिया प्रखंड के विभिन्न 14 पंचायतों की मतगणना थी। मतगणना केंद्र पर मतों की गणना के लिए छह कमरों में ईवीएम ढ़ोने वाले 100 मजदूरों की सेवा लेना सुनिश्चित किया था। इसकी जिम्मेवारी जिला चुनाव कार्यालय के कर्मचारी नेपाली मंडल को सौंपी गई थी। मंडल ने बताया कि 100 ईवीएम व बैलेट बाक्स ढ़ोने के लिए मजदूरों को रखा गया है। लेकिन 26 अक्टूबर को मात्र 86 ईवीएम मजदूर आए थे। मजदूरों की कमी को लेकर जगदीशपुर एसडीओ ने नेपाली मंडल से जानकारी ले रहे थे। इसी बीच मौके पर उपस्थित एक प्रखंड के अधिकारी ने नेपाली मंडल को पीटने लगे। जिसके कारण वह जमीन पर गिर गए। मौके पर उपस्थित ईवीएम मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर एडीएम कुमार मंगलम भी पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन ईवीएम मजदूर अधिकारी द्वारा माफी मांगे जाने को लेकर काम करने से मना कर दिए। बाद में उप निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार मौके पर पहुंचे तो मामला गरम हो गया। मारपीट करने वाले अधिकारी से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ अैर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई।

chat bot
आपका साथी