भोजपुर में सर्पदंश से दो सगे भाइयों की मौत

जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदई टोला गांव में विषैले सांप के काटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 11:44 PM (IST)
भोजपुर में सर्पदंश से दो सगे भाइयों की मौत
भोजपुर में सर्पदंश से दो सगे भाइयों की मौत

आरा। जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदई टोला गांव में विषैले सांप के काटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब तीन बजे की है। मृतकों में मदई टोला निवासी अजय सिंह का 12 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार और आठ वर्षीय पुत्र अजीत कुमार शामिल है। सांप काटने का कोई निशान शरीर पर नहीं मिला है। स्वजन आशंका जताते हुए इलाज के साथ-साथ झाड़-फूंक कराने में लगे रहे। रंजीत कुमार वर्ग तीन और अजित कुमार वर्ग एक का छात्र था। एक साथ दो सगे भाइयों की मौत के बाद कोहराम मच गया। गौरतलब है कि 24 घंटे के अंदर जिले में सर्पदंश से चार लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पूर्व संदेश के फतेहपुर में एक चौकी पर सोई दो बच्चियों की मौत सर्पदंश से हो गई थी।

-------

मां के साथ सोए थे दोनों भाई

दोनों भाई अपनी मां के साथ रात में सोए हुए थे। अहले सुबह करीब तीन बजे दोनों बच्चे सर्पदंश के शिकार हो गए। स्वजन आनन-फानन में इलाज के लिए पहले मुकुंदपुर स्थित निजी क्लीनिक में ले गए। डाक्टर ने चिताजनक स्थिति बताते हुए आरा ले जाने का सलाह दी। इसके बाद स्वजनों द्वारा दोनों बच्चों को आरा ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में रास्ते में दोनों की मौत हो गई। सांप काटे तो तत्काल करें ये काम

- शीघ्र नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाएं

- अस्पताल में डाक्टर से परामर्श लेकर एंटी स्नैक वेनम लगवाएं

- झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ें

- जिस स्थान पर सांप ने काटा है, उसे गमछा से ठीक से बांध दें

- पीड़ित को डरने नहीं दें

chat bot
आपका साथी