भोजपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत

भोजपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 10:42 PM (IST)
भोजपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत
भोजपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत

आरा: भोजपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई। दानापुर रेलवे मंडल के पटना -पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन एवं जमीरा हाल्ट के बीच अप लाइन पर शुक्रवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।मृतक 60 वर्षीय रामनाथ चौधरी टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा वार्ड नंबर 29 निवासी स्व.राम आशीष चौधरी का पुत्र था। इधर मृतक के बड़े पुत्र संजय चौधरी ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव में उनका खेत है। जिसकी रखवाली करने के लिए वह हर रोज की तरह खेत में जा रहे थे। जमीरा हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने सात भाई व एक बहन में चौथे स्थान पर थे। मृतक के परिवार में पत्नी कलावती देवी, चार पुत्री कंचन, राधा, विजान्ति, सिराती व तीन पुत्र संजय चौधरी, राजू चौधरी एवं वीर बहादुर चौधरी है। मृतक की पत्नी कलावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

-------

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत आरा: पीरो थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम रेलखंड पर गटरिया पुल के समीप रेलवे लाइन पर शुक्रवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक 45 वर्षीया अधेड़ महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पीरो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। पुलिस की मानें तो मृतक की मौत किसी चलती ट्रेन से गिरने एवं धक्का लगने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

chat bot
आपका साथी