नहर में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत, सड़क जाम

भोजपुर। जिले के सहार थाना क्षेत्र के सहार टोला गांव में बुधवार की सुबह दो बच्चियां नहर में गिर गईं। जिसमें डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दूसरी बच्ची को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया। इस दौरान हादसे से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 12:03 AM (IST)
नहर में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत, सड़क जाम
नहर में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत, सड़क जाम

भोजपुर। जिले के सहार थाना क्षेत्र के सहार टोला गांव में बुधवार की सुबह दो बच्चियां नहर में गिर गईं। जिसमें डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि, दूसरी बच्ची को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया। इस दौरान हादसे से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए। सहार पुल के समीप आरा-अरवल व नासरीगंज-सकड्डी पथ को जाम कर काफी देर विरोध-प्रदर्शन किया। बाद में थानाध्यक्ष के आश्वासन पर सड़क जाम हट सका। मृत सात वर्षीय बच्ची अमृता कुमारी सहार टोला निवासी अर्जुन सिंह की पुत्री थी। हादसा सुबह सात बजे के आसपास हुआ। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। सड़क जाम व हंगामे के कारण एक घंटे तक परिचालन अवरुद्ध रहा। नहर पर रखे बिजली के पोल से गिरने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार सहार टोला निवासी अर्जुन सिंह की पुत्री अमृता कुमारी उर्फ गोरी एवं मनीष साह की पांच वर्षीय पुत्री गीता कुमारी बुधवार की सुबह करीब सात बजे घर के समीप खेल रही थी। इस दौरान दोनों बच्ची ने नहर पर रखे बिजली के पोल के सहारे नहर पार कर रही थी कि अचानक नियंत्रण खोने के कारण दोनों बच्चियां पानी भरे नहर में गिर गईं। जिसमें अमृता कुमारी की डूबने के कारण मौत हो गई। जबकि, ग्रामीणों के सहयोग से गीता कुमारी को बचा लिया गया। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। अमृता तीन बहनों में छोटी थी। बेटी के वियोग में मां प्रेमणी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। नहर पर पुल बनाने एवं मुआवजे की मांग को ले फूटा गुस्सा

इधर,हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे भाकपा-माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती, पूर्व प्रमुख मदन सिंह, पूर्व जिप सदस्य मीना कुमारी, घनश्याम राय, राम किशोर राय, रामदत्त राम, मुन्ना कुशवाहा, विजय भारती, राजेश राम सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग करने लगे। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने भाकपा-माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती के नेतृत्व में सहार पुल के समीप नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे एवं सहार-अरवल पथ को जाम कर दिया। जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। नहर पर पुल बनाने एवं मुआवजे की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के दौरान भाकपा- माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती ने कहा कि नहर पर पुल बनाने की मांग ग्रामीणों द्वारा सालों से की जा रही है। लेकिन, प्रशासन द्वारा इस दिशा में पहल नहीं किए जाने के कारण एक बच्ची की जान चली गई। उन्होंने प्रशासन से तत्काल नहर पर पुल बनाने एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की। बाद में सहार थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार की पहल के बाद सड़क जाम को समाप्त हो सका। पीड़ित परिवार को आपदा एवं पारिवारिक लाभ के तहत चार लाख 20 हजार की राशि मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया ।

chat bot
आपका साथी