भोजपुर में डायरिया से दो बच्चों की मौत, तीन बीमार

जिले में डायरिया से दो बच्चों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:35 PM (IST)
भोजपुर में डायरिया से दो बच्चों की मौत, तीन बीमार
भोजपुर में डायरिया से दो बच्चों की मौत, तीन बीमार

आरा : जिले में डायरिया से दो बच्चों की मौत हो गई। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। जबकि, मां-बेटी समेत तीन लोग आक्रांत बताए जाते हैं। मृतकों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी राकेश राम का आठ वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार एवं दूसरा पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा गांव निवासी प्रमोद महतो का 10 वर्षीय पुत्र कल्लू कुमार शामिल है। मृतक कल्लू कुमार की मां पटना जिला के हल्दी छपरा गांव निवासी रीता देवी, उसकी 12 वर्षीय बहन सुमन कुमारी एवं नालंदा जिला के पावापुरी थाना क्षेत्र के तेतराव गांव निवासी रामेश्वर पंडित की 75 वर्षीय पत्नी लालो देवी का इलाज चल रहा है। सभी को कै-दस्त की शिकायत है। मृतकों में एक पटना व दूसरा भोजपुर का निवासी है।

---

इटहना ब्रह्म बाबा स्थान पर झाड़-फूंक कराने आए थे , कै-दस्त की थी शिकायत

आक्रांत रीता देवी ने बताया कि वह अपने बेटे कल्लू कुमार एवं बेटी सुमन कुमारी के साथ कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के इटहना ब्रह्म बाबा के पास झाड़-फूंक कराने को लेकर आई थी। दूसरी ओर आक्रांत लालो देवी ने बताया कि वह इटहना गांव अपने बेटी के ससुराल आई थी। दोनों सुबह पहर इटहना ब्रह्म स्थान पर ही गए हुए थे। तभी सभी को उल्टी एवं दस्त होने लगा। देखते ही देखते सभी की हालत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें आटो रिजर्व कर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान कल्लू कुमार ने इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया।

मृतक अभिनंदन कुमार के पिता राकेश राम ने बताया कि आज सुबह उसे उल्टी और दस्त होना शुरू हुआ। जिसके बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद वह पहले ग्रामीण चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले गए। दोनों बालकों की मौत डायरिया के कारण होना बताया जा रहा है।

----

दो बहन व एक भाई में सबसे छोटा कल्लू

मृतक कल्लू कुमार अपने दो बहन व एक भाई में सबसे छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। इसके परिवार मे मां रीता देवी व दो बहन सुमन कुमारी एवं राधा कुमारी है। जबकि, दूसरा मृतक अभिनंदन कुमार अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार में मां धाना देवी व तीन भाई आदित्य कुमार,अरविद कुमार एवं रवि कुमार है। हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया। हादसे के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी