चोरी की दो गाड़ियों व हथियार के साथ दो गिरफ्तार

आरा। भोजपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस को यह सफलता आरा टाउन थान क्षेत्र अन्तर्गत धरहरा-जमीरा मोड़ के पास से हाथ लगी। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे ने बताया कि वाहन चोरी गिरोह से जुड़े दो बदमाशों को पकड़ा गया है। चोरी की एक अल्टो व एक बोलेरो गाड़ी को बरामद किया गया है। एक देसी कट्टा व गोली भी मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:32 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:32 AM (IST)
चोरी की दो गाड़ियों व हथियार के साथ दो गिरफ्तार
चोरी की दो गाड़ियों व हथियार के साथ दो गिरफ्तार

आरा। भोजपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस को यह सफलता आरा टाउन थान क्षेत्र अन्तर्गत धरहरा-जमीरा मोड़ के पास से हाथ लगी। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे ने बताया कि वाहन चोरी गिरोह से जुड़े दो बदमाशों को पकड़ा गया है। चोरी की एक अल्टो व एक बोलेरो गाड़ी को बरामद किया गया है। एक देसी कट्टा व गोली भी मिला है। पूछताछ के दौरान एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में धरहरा निवासी नीरज चौहान एवं रवि चौहान को पकड़ा गया है। एसपी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड नंबर अंकित चोरी की एक अल्टो कार धरहरा-जमीरा रोड के रास्ते जा रही है। जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। वाहन चेकिग के दौरान अल्टो कार को जब्त कर उस पर सवार नीरज कुमार को धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान पूरे गैंग का खुलासा हुआ। उसकी निशानदेही पर धरहरा मठिया से एक बोलेरो गाड़ी को बरामद किया गया। साथ ही गैंग से जुड़े रवि कुमार को धर दबोचा गया। बरामद सिल्वर रंग की बोलेरो गाड़ी 11 जून 2021 को जज कोठी के पास से चोरी गई थी। जिसे लेकर नवादा थाना में केस दर्ज हुआ था। पकड़े गए सदस्यों के पास से एक मास्टर चाबी, एक देसी कट्टा,दो गोली व दो मोबाइल बरामद किया गया है। एक बोलेरो गाड़ी पहले से नवादा में बरामद हैं, जिसे चोर छोड़कर भाग गए थे। टीम का नेतृत्व टाउन थाना इंस्पेक्टर शंभू भगत समेत डीआईयू के पदाधिकारी कर रहे थे। पुलिस पूछताछ के आधार पर अन्य बदमाशों को दबोचने के प्रयास में लगी है।

chat bot
आपका साथी