बिहिया में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

भोजपुर जिले में रविवार को फिर तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:08 AM (IST)
बिहिया में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
बिहिया में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

आरा। भोजपुर जिले में रविवार को फिर तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। तीनों संक्रमित बिहिया इलाके के बताए जाते है। सूत्रों के अनुसार बिहिया के 30 वर्षीय पुरूष, 29 वर्षीय पुरुष तथा 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। इससे पूर्व शनिवार को भी तीन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। एक थानेदार, एक वार्ड पार्षद और सदर अस्पताल के एक कर्मी की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। शुक्रवार को तीन पुलिसíमयों समेत 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। गुरूवार को भी सदर अस्पताल के कोरोना जाच केंद्र में कार्यरत एक लैब टेक्नीशियन समेत तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी मिली थी। बुधवार को तो आरा सदर एसडीपीओ, तरारी के जिला पार्षद और एक जवान समेत 09 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। विभागीय सूत्रों के अनुसार 57 वर्षीय आरा डीएसपी, 20 वर्षीय एसपी कोठी के सिपाही तथा 44 वर्षीय तरारी की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। इसके अलावा 34 वर्षीय एवं 28 वर्षीय पुरूष की भी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई थी। हालाकि, डीएसपी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था। इससे पूर्व मंगलवार को एक महिला समेत पाच लोग पॉजिटिव पाए गए थे। सोमवार को एसपी समेत छह और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आपको बताते चलें कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 266 हो गई है, जिसमें 207 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, बड़हरा और तरारी प्रखंड में मुंबई से आए दो संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सहार के गुलजारपुर में भी एक की मौत हो चुकी है।इसके अलावा एक्टिव 54 संक्रमितों में से 49 का अभी जिले के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। जबकि, 05 गंभीर संक्रमितों का इलाज पटना में चल रहा है। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले को लेकर जिले में हड़कंप मच गया है। बावजूद, सावधानी नहीं बरते जाने से लगातार संख्या में इजाफा हो रहा है।

------------- कोरोना मीटर : - ताजा मामले (रविवार)- 03 - एक दिन के पहले के नए मामले- 03 - वर्तमान में संक्रमित- 57 - बचाए गए संक्रमित- 207 - कुल संक्रमित - 266 - मृत संक्रमित - 03

chat bot
आपका साथी