भोजपुर में दूसरी डोज लेने वालों के लिए इनामों की हुई बौछार

भोजपुर जिले में विगत सप्ताह दूसरी डोज लेने वालों के लिए ईनामों की बौछार हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:14 PM (IST)
भोजपुर में दूसरी डोज लेने वालों के लिए इनामों की हुई बौछार
भोजपुर में दूसरी डोज लेने वालों के लिए इनामों की हुई बौछार

आरा: भोजपुर जिले में विगत सप्ताह दूसरी डोज लेने वालों के लिए ईनामों की बौछार हुई है। मंगलवार की शाम जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले 9721 वांछित लोगों की लाटरी निकाली, जिसमें जिले के 154 लाभार्थियों को ईनाम देने की घोषणा की गई। ईनाम पाने वाले लाभार्थियों में से 11 को बंपर तथा 140 को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। भोजपुर जिले के सभी 14 प्रखंडों में इन पुरस्कारों का वितरण गुरूवार से शुरू किया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड में एक बंपर तथा 10 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। बंपर पुरस्कार में लगभग तीन हजार रुपए मूल्य के इंडक्शन चुल्हा, रसोई गैस चुल्हा, ग्राइंडर मिक्सर आदि दिए जा सकते हैं। जबकि सांत्वना पुरस्कार में लगभग एक हजार रुपए मूल्य के कुकर, थर्मस, प्लेट सेट आदि दिए जा सकते हैं। लकी ड्रा का कार्यक्रम जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. एलपी झा, डीपीआरओ पूजा कुमारी, डीआईओ एसके सिन्हा, डीपीसी पीआर मोदी, केयर इंडिया के प्रतिनिधि डा. आसिफ आदि मौजूद थे।

---------

10 दिसंबर तक दूसरी डोज लेने वालों का लकी ड्रा 11 को

आरा: जारी सप्ताह में आगामी 10 दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों के लिए 11 दिसंबर को लकी ड्रा निकाला जाएगा, जिसमे चयनित लाभार्थियों को 17 दिसंबर तक पुरस्कार दे दिया जाएगा। इसी तरह 11 से 17 और 18 से 24 दिसंबर के बीच दूसरी डोज लेने वालों को भी लकी ड्रा निकालकर पुरस्कार दिया जाएगा।

---------

प्रखंडवार लकी ड्रा का विवरण

प्रखंड का नाम वांछित बंपर सांत्वना

अगिआंव 698 01 10

आरा सदर 895 01 10

बड़हरा 829 01 10

बिहिया 281 01 10

चरपोखरी 557 01 10

गड़हनी 283 01 10

जगदीशपुर 746 01 10

कोईलवर 640 01 10

पीरो 635 01 10

सहार 221 01 10

संदेश 301 01 10

शाहपुर 616 01 10

तरारी 2392 01 10

उदवंतनगर 627 01 10

--------------------------

टोटल 9721 14 140

--------------------------

chat bot
आपका साथी