जेब में रखा मोबाइल बजते ही पकड़ा गया चोर

चलती ट्रेन में मोबाइल चुराकर आराम से बैठे एक चोर को यात्रियों ने अपनी सूझ-बूझ से कुछ ही देर में धर दबोचा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:02 PM (IST)
जेब में रखा मोबाइल बजते ही पकड़ा गया चोर
जेब में रखा मोबाइल बजते ही पकड़ा गया चोर

आरा। चलती ट्रेन में मोबाइल चुराकर आराम से बैठे एक चोर को यात्रियों ने अपनी सूझ-बूझ से कुछ ही देर में धर दबोचा। घटना दानापुर रेलमंडल के आरा और कोईलवर स्टेशन के बीच डाउन ब्रह्मपुत्र मेल की एक बोगी की है। घटना के बारे में मिलीे जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के तरारी थाना अंतर्गत बड़का गांव निवासी प्रेम कुमार के पुत्र राजीव कुमार गुरूवार की शाम पटना जाने के लिए आरा से ब्रहह्मपुत्र पर सवार हुए थे। ट्रेन खुलते ही बोगी में सवार एक चोर ने उनकी जेब से मोबाइल उड़ा लिया। जिसके कुछ ही देर मोबाइल गुम होने की जानकारी मिलने पर यात्री राजीव परेशान हो गया। वह बोगी में अपना मोबाइल काफी बेचैनी से इधर-उधर खोज रहा था और अन्य यात्रियों से अपने मोबाइल फोन के बारे पूछ भी रहा था। जबकि मोबाइल चुराने वाला चोर भी उसीे बोगी में मौजूद था। राजीव को परेशान देख यात्रियों में से ही किसी एक ने उससे उसका मोबाइल नंबर पूछ कर कॉल किया तो चोर की जेब रखा मोबाइल फोन घनघना उठा। फिर क्या था, यात्रियों ने चोर से मोबाइल वापस लेने के साथ जमकर उसकी वहीं पर धुनाई करनी शुरू कर दी और ट्रेन के पटना पहुंचने के बाद उसे जीआरपी पुलिस, पटना के हवाले कर दिया। पकड़ा गया चोर मो. अमजद पटना जिले के आलमगंज थाना अंतर्गत मिसका टोला निवासी मो. सुलेमान का पुत्र बताया जाता है। मो. अमजद मोबाइल चोरी के आरोप में पहले भी दो बार पटना जंक्शन स्टेशन पर पकड़ा जा चुका है। शुक्रवार की सुबह पटना जीआरपी पुलिस ने पकड़े गए चोर को आरा जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में आरा जीआरपी थानाध्यक्ष राजनाथ राय ने बताया कि डाउन ब्रह्मपुत्र मेल में एक यात्री का मोबाइल चुराने के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी