जागरण प्रभाव: नाव से गंगा नदी पार करने को प्रति यात्री 30 रुपया भाड़ा तय

जिला प्रशासन भोजपुर के निर्देश पर नाव से गंगा नदी पार करने वाले यात्रियों का भाड़ा तय कर दिया गया है। इसे लेकर महुली गंगा घाट पर बड़हरा अंचल कार्यालय द्वारा एक बोर्ड लगाया गया है। गौरतलब हो कि खवासपुर के नागरिकों की समस्या को देखते हुए दैनिक जागरण ने इसे प्रमुखता से उठाया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:43 PM (IST)
जागरण प्रभाव: नाव से गंगा नदी पार करने को प्रति यात्री 30 रुपया भाड़ा तय
जागरण प्रभाव: नाव से गंगा नदी पार करने को प्रति यात्री 30 रुपया भाड़ा तय

संवाद सूत्र, सरैयां: जिला प्रशासन भोजपुर के निर्देश पर नाव से गंगा नदी पार करने वाले यात्रियों का भाड़ा तय कर दिया गया है। इसे लेकर महुली गंगा घाट पर बड़हरा अंचल कार्यालय द्वारा एक बोर्ड लगाया गया है। गौरतलब हो कि खवासपुर के नागरिकों की समस्या को देखते हुए दैनिक जागरण ने इसे प्रमुखता से उठाया था। बोर्ड पर अंकित सूचना के मुताबिक गंगा नदी पार करने वाले एक यात्री के लिए 30 रुपया, बाइक के लिए 35 रुपया, बोरा के लिए 25 रुपया, गैस सिलिडर के लिए 15 रुपया, ड्राम के लिए 40 रुपया तथा साइकिल के लिए पांच रुपया भाड़ा निर्धारित किया गया है। बड़हरा अंचल कार्यालय द्वारा नाविकों के लिए कई शर्ते भी निर्धारित की गई है। नाव परिचालन के दौरान नाव पर लाइफ जैकेट तथा हवा से भरा ट्यूब रखना अनिवार्य कर दिया है। नाव का परिचालन सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक करने का निर्देश दिया गया है। पर, विशेष परिस्थिति में बीमार लोगों के लिए नाव परिचालन करने का विशेष आदेश निर्गत किया गया है। इस दौरान नाव परिचालन करने के लिए अंचलाधिकारी बड़हरा तथा स्थानीय थाना को मोबाइल पर सूचना देनी होगी। नाव पर क्षमता से अधिक यात्रियों को नहीं बैठाने संबंधी सूचना, खतरा का निशान लगाने तथा आवश्यक फोन नंबरों को नाव पर मोटे-मोटे अक्षरों में लिखने की जिम्मेवारी नाविकों की होगी। गंगा नदी में नाव से मवेशियों का परिचालन वर्जित है। इन सभी शर्तों के साथ ही गंगा नदी में नाव का परिचालन करना है। इन शर्तों को नहीं मानने वाले नाविकों पर प्रखंड प्रशासन द्वारा कार्रवाई जाएगी।

--------

जानें किस सामग्री का है कितना भाड़ा:

सामग्री भाड़ा

प्रति बाइक 35 रुपया

प्रति बोरा 25 रुपया

प्रति गैस सिलिडर 15 रुपया

प्रति ड्राम 40 रुपया

प्रति साइकिल 05 रुपया

chat bot
आपका साथी