भोजपुर में खोए हुए 30 मोबाइल मिलते ही खिल उठे स्वामियों के चेहरे

खोए हुए अथवा चोरी गए 30 मोबाइल मिलते ही स्वामियों के चेहरे बुधवार को खिल उठे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 11:03 PM (IST)
भोजपुर में खोए हुए 30 मोबाइल मिलते ही खिल उठे स्वामियों के चेहरे
भोजपुर में खोए हुए 30 मोबाइल मिलते ही खिल उठे स्वामियों के चेहरे

आरा: खोए हुए अथवा चोरी गए 30 मोबाइल मिलते ही स्वामियों के चेहरे बुधवार को खिल उठे। यह नजारा था पुलिस कार्यालय परिसर का। भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बरामद उपरोक्त सभी मोबाइलों को उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया। एसपी ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन मोबाइल फोन गुम होने उनकी चोरी, लूट, छिनतई की घटनाएं हो रही हैं। अपराधियों द्वारा ऐसे मोबाइल का उपयोग भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा है। संज्ञान में आते ही एक विशेष टीम का गठन कर खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। विशेष टीम द्वारा सर्विलांस के जरिए तकनीकी मदद एवं संबंधित थाना के सहयोग से अभियान चलाकर करीब 30 मल्टी मीडिया मोबाइल फोन बरामद किया गया। इससे पूर्व भी पांच मोबाइल फोन मिले थे। एसपी के अनुसार त्रिवेणी साह, अरूण कुमार, विमलेश कुमार, अनिल कुमार यादव, हरेराम सिंह, प्रिस कुमार, राजू सिंह, मो. नौशाद , सत्येन्द्र पांडेय, शिव चरण ओझा, दीपक कुमार, दीपक ठाकुर, मो. सर्फूदीन, शैलेश कुमार, मो. सब्बीर, सुरज कुमार, गीता तिवारी, अर्जुन कुमार, सुमित कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, सन्नी कुमार,श्याम कुमार सिंह, रमेश पांडेय,सत्यवीर कुमार सिंह, मो. रिजवान, साबिर हुसैन, सुमन कुमारी, धर्मेन्द्र शर्मा, गोरखनाथ सिंह एवं ओम प्रकाश शर्मा को मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर शंभु भगत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें प्रशिक्षु दारोगा सुशांत कुमार, चंदन कुमार,दीपक कुमार एवं राजीव कुमार शामिल थे। एसपी के हाथोंखोए अथवा चोरी गए मोबाइल को पाकर स्वामी काफी खुश थे। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी थे जो मोबाइल मिलने की आस छोड़ चुके थे।

chat bot
आपका साथी