भीड़ ने चोरी का आरोप लगाकर धुना, गिरफ्तार

आरा। नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन मालगोदाम के समीप ट्रक से सामान चोरी करने के आरोप में भीड़ ने एक संदिग्ध युवक की पिटाई कर दी तथा उसे पुलिस के हवाले कर दिया इसे लेकर ट्रक चालक ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 09:11 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 09:11 PM (IST)
भीड़ ने चोरी का आरोप लगाकर धुना, गिरफ्तार
भीड़ ने चोरी का आरोप लगाकर धुना, गिरफ्तार

आरा। नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन, मालगोदाम के समीप ट्रक से सामान चोरी करने के आरोप में भीड़ ने एक संदिग्ध युवक की पिटाई कर दी तथा उसे पुलिस के हवाले कर दिया इसे लेकर ट्रक चालक ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी मुकेश तिवारी आरा नवादा थाना क्षेत्र के नारायण कॉलोनी, पुरानी पुलिस लाइन का निवासी बताया जाता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसे लेकर काफी देर से मची अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी रंगीला पांडेय रेलवे स्टेशन, माल गोदाम के समीप ट्रक लगाकर सो रहा था। इस दौरान संदिग्ध जा धमका और ट्रक से बैट्री चुराने का प्रयास करने लगा। बाद में हो-हल्ला होने पर आसपास मौजूद वाहनों के चालक जुट गए तथा उक्त संदिग्ध को धर दबोचा। इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया संदिग्ध मूल रूप से बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है। वर्तमान में आरा के पुरानी पुलिस लाइन रोड में रहता है। पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी