अल्पावास गृह का किया औचक निरीक्षण

महिला विकास निगम के राज्य परियोजना प्रबंधक (एसपीएम) अंकिता कश्यप ने स्थानीय अल्पावास गृह का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 08:25 PM (IST)
अल्पावास गृह का किया औचक निरीक्षण
अल्पावास गृह का किया औचक निरीक्षण

आरा। महिला विकास निगम के राज्य परियोजना प्रबंधक (एसपीएम) अंकिता कश्यप ने स्थानीय अल्पावास गृह का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा अल्पावास गृह के सभी रजिस्टर और दस्तावेजों की जांच की गई। उन्होंने अल्पावास गृह में रह रही सभी संवासिनों से अलग से बात की। उन्होंने बताया कि सभी लोग यहां की सुविधा से खुश हैं । उन्होंने अल्पावास गृह का खाना भी खाया और तारीफ की । उन्होने एक सुझाव दिया कि मानसिक व रुग्ण महिला को आसरा गृह या अन्य जगह भेजने हेतु जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाए। इसके बाद उन्होंने वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया। वर्तमान में पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए यह केंद्र महिला सशक्तिकरण कार्यालय में संचालित है। वहां उन्होनें सभी रजिस्टर देखा तथा सभी के कार्यो की भी प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक प्रेम प्रकाश, सेंटर मैनेजर अनुपमा श्रीवास्तव, कर्मभूमि के कर्मी और अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी