डुगडुगी बजाकर वांछित आरोपित के घर पर चस्पाया इश्तेहार

जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पथार गांव में दस दिनों पहले सूद के पैसे के लिए घटित मजदूर गिरली प्रसाद की हत्या के मामले में वांछित मुख्य आरोपित कमलेश सिंह पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसते जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:34 PM (IST)
डुगडुगी बजाकर वांछित आरोपित के घर पर चस्पाया इश्तेहार
डुगडुगी बजाकर वांछित आरोपित के घर पर चस्पाया इश्तेहार

भोजपुर । जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पथार गांव में दस दिनों पहले सूद के पैसे के लिए घटित मजदूर गिरली प्रसाद की हत्या के मामले में वांछित मुख्य आरोपित कमलेश सिंह पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसते जा रहा है। गुरुवार को चरपोखरी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने वांछित आरोपी के घर पर डुगडुगी बजवा कर विधिवत इश्तेहार चस्पाया। थाना प्रभारी के अनुसार, वांछित आरोपी सरेंडर नहीं करता हैं तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब कुर्की के लिए कोर्ट जाएगी। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है। हत्या के बाद से आरोपी घर में ताला बंद कर फरार हैं। इससे पूर्व सात जुलाई को कोर्ट से निर्गत वारंट चस्पाया गया था। पथार गांव निवासी गिरली प्रसाद के पुत्र दिलीप कुमार ने एक वर्ष पूर्व गांव के ही कमलेश सिंह की पत्नी किरण देवी से 15 हजार रुपये कर्ज के रूप में लिए थे। जिसमें पांच हजार रुपये वापस कर दिया था। आरोप हैं कि किरण देवी पांच प्रतिशत की दर से सूद की राशि मांग रही थी। जिसे लेकर तीन जुलाई को वाद-विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपितों ने लोहे के रॉड से पिटाई करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जिसे लेकर मृतक के पुत्र दिलीप ने दर्ज प्राथमिकी में कमलेश सिंह, पत्नी किरण देवी एवं पुत्र अंकित को आरोपित बनाया हैं। इश्तेहार चस्पाए जाने के दौरान एएसआई भूपेन्द्र सिंह एवं सिद्दकी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी