स्वस्थ रहिए, सुरक्षित रहिए और वोट दीजिए: डीएम

भोजपुर। स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिए और वोट दीजिएइस स्लोगन के साथ जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिले में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज कृषि भवन सभागार में किया। उन्होंने इस स्लोगन के साथ लोगों से अपील की है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:54 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:14 AM (IST)
स्वस्थ रहिए, सुरक्षित रहिए और वोट दीजिए: डीएम
स्वस्थ रहिए, सुरक्षित रहिए और वोट दीजिए: डीएम

भोजपुर। स्वस्थ रहिए, सुरक्षित रहिए और वोट दीजिए'इस स्लोगन के साथ जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिले में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज कृषि भवन सभागार में किया। उन्होंने इस स्लोगन के साथ लोगों से अपील की है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण स्वच्छता मानक का पालन करते हुए अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करें। जिलाधिकारी के हस्ताक्षर अभियान के आगाज के साथ हीं जिले भर में हस्ताक्षर अभियान चलाने का कार्यक्रम शुरु कर दिया गया। मतदाता जागरूकता को लेकर आइसीडीएस आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से भी पोषण माह के अंतर्गत घर- घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। आईसीडीएस का यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में गांव और पंचायतों में शुरू हो गया है। स्वीप कोषांग के तहत मतदाताओं को जागरूक करने एवं मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लगातार अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी के अलावा अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी मौजूद थे। इसी क्रम में विद्या भवन सभागार में भी कार्यक्रम का आयोजन उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त के अलावा कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी