भोजपुर में राज्यव्यापी चक्का जाम को लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन

कृषि कानून के खिलाफ आहूत अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा-माले के राज्यव्यापी चक्का जाम के मद्देनजर भोजपुर जिले में पार्टी कार्यकर्ता शनिवार की सुबह से सड़क पर उतर गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 10:17 PM (IST)
भोजपुर में राज्यव्यापी चक्का जाम को 
लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन
भोजपुर में राज्यव्यापी चक्का जाम को लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन

आरा: कृषि कानून के खिलाफ आहूत अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा-माले के राज्यव्यापी चक्का जाम के मद्देनजर भोजपुर जिले में पार्टी कार्यकर्ता शनिवार की सुबह से सड़क पर उतर गए। इस दौरान आरा बस स्टैंड, गड़हनी, पीरो व जगदीशपुर के इसाढ़ी के समीप ही आरा-पटना राजमार्ग, आरा-मोहनियां एनएच-30 और आरा-सासाराम को स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। आरा बस स्टैंड के पास सड़क जाम का नेतृत्व तरारी के भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद कर रहे थे। सड़क पर उतरे बंद समर्थक तीनों कृषि कानून वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीद की गारंटी देने और प्रस्तावित बिजली बिल 2020 वापस लेने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम से वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। करीब दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा।

--

सुबह आठ बजे से ही सड़क पर उतर गए थे बंद समर्थक

पूर्व से आहूत राज्यव्यापी चक्का जाम आंदोलन के तहत भाकपा-माले के कार्यकर्ता आरा में सुबह आठ बजे से ही सड़क पर उतर गए थे। पार्टी का झंडा व बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। किसानों से वार्ता को दिखावा बता रहे थे। साथ ही तीनों कृषि कानून वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीद की गारंटी देने और प्रस्तावित बिजली बिल 2020 वापस लेने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। सभा की अध्यक्षता भाकपा-माले के आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने की। सभा को सुदामा प्रसाद के अलावा, भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद, परशुराम सिंह, विष्णु ठाकुर, नंदजी,रामानुज जी, नगर कमेटी सदस्य अमीत बंटी (अधिवक्ता), सुरेश पासवान, सत्यदेव कुमार, अभय कुशवाहा, रौशन कुशवाहा, संतविलास राम, सुरेन्द्र पासवान, प्रमोद रजक, छोटेलाल सिंह, मुन्ना गुप्ता, सुशील पाल आदि ने संबोधित किया।

----

धरहरा पुल से जीरो माइल तक लगा रहा लंबा जाम

बस स्टैंड के पास सड़क जाम के चलते आरा-पटना राजमार्ग पर वाहनों का परिचालन शनिवार की सुबह से अवरुद्ध हो गया था। धरहरा से लेकर जीरो माइल तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जाम के चलते आरा-सासाराम व आरा-मोहनिया हाईवे भी प्रभावित हो गया था। लंबी दूरी की बसें भी जाम में फंसी हुई थीं। शादी-विवाह के मौसम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

-------

फोटो फाइल

05आरा 5

-----

गड़हनी में भी विधायक समेत सड़क पर उतरे माले समर्थक संवाद सूत्र, गड़हनी: कृषि बिल के वापस लेने की मांग को लेकर देश के किसानों के आंदोलन के समर्थन में भाकपा-माले, अखिल भारतीय किसान महासभा और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने राज्यव्यापी चक्का जाम के तहत शनिवार को गड़हनी बाजार के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाईवे को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। जाम का नेतृत्व भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने किया। सभा को संबोधित करते हुए मनोज मंजिल ने कहा कि किसान विरोधी कृषि कानून की वापसी के लिए राज्यव्यापी चक्का जाम किया जा रहा है।किसान विरोधी तीन कृषि कानून की वापसी के लिए किसानों का दिल्ली घेराव जारी है। केन्द्र सरकार किसान-मजदूर विरोधी है। इस मौके पर

भाकपा-माले व खेत मजदूर के वरिष्ठ नेता राम छपित राम, काउप मुखिया कलावती देवी, माले व किसान नेता रामबाबू सिंह, माले नेता भीम पासवान, वासुदेव सिंह, इंद्रदेव राम, मो. जमाल, ऐपवा नेता रीता देवी, इनौस नेता धनकिशोर रजक, आनंद कुमार, सिक्का उर्फ अफजल, शिबू, रितेश कुमार गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।

-------

फोटो फाइल

05आरा 6

-------

इसाढ़ी बाजार के समीप एनएच जाम कर प्रदर्शन संवाद सहयोगी, जगदीशपुर : दिल्ली में आंदोलित किसानों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा और खेत मजदूर सभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने आरा-मोहनियां एनएच-30 को इसाढ़ी बाजार के समीप जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व श्रीराम यादव ने किया। जाम स्थल पर सभा को किसान महासभा के राज्य परिषद सदस्य विनोद कुशवाहा ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की धैर्य की परीक्षा नहीं लें। किसान नेताओं के साथ सम्मानजनक वार्ता कर कृषि कानूनों को वापस ले। भाकपा-माले प्रखंड सचिव विजय ओझा, किसान नेता कमलेश यादव, आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान, गणेश कुशवाहा, अरुण जी, हरेराम जी, खलिद सिद्दीकी, महताब खान, बलिराम यादव,रंजीत कुमार सहित अन्य शामिल थे।

-------

पीरो में असरदार रहा चक्का जाम संवाद सहयोगी, पीरो: भाकपा-माले, बिहार राज्य किसान सभा व खेत ग्रामीण मजदूर संगठन के संयुक्त आह्वान पर किसान विरोधी पारित बिल के खिलाफ राज्य व्यापी चक्का जाम का पीरो अनुमंडल के चरपोखरी, तरारी व पीरो प्रखंडों में व्यापक असर देखा गया। तय कार्यक्रम के अनुसार उक्त संगठनों के कार्यकर्ता पीरो मे शनिवार को अहले सुबह ही सड़कों पर उतर आए थे। इस दौरान पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह के नेतृत्व में उक्त संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पीरो लोहिया चौक के पास आरा-सासाराम स्टेट हाइवे व पीरो-जगदीशपुर मार्ग को जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया। इस अवसर पर सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव चन्द्रदीप सिंह, भाकपा-माले सचिव संजय कुमार, मनीर आलम, दुदून सिंह, दिनेश्वर राम, बटेश्वर सिंह, राम बचन सिंह, शंकर सिंह, महामाया सिंह, अरूण कुमार सिंह, सन्नी पासवान, विनोद निराला, शंकर राम, विनोद यादव, दूधनाथ राम, सुरेश राम, वीरेंद्र यादव, शिव केश्वर राय, राजीव नन्दन सिंह, विन्ध्याचल सिंह, अविनाश सिंह, विजय राम, नरेश राम, राम बाबू चन्द्रवंशी आदि ने संबोधित किया।

-------------------

chat bot
आपका साथी