शहरी इलाके में थम गई संक्रमण की रफ्तार

जिला मुख्यालय आरा में रहने वाले शहर वासियों के लिए राहत भरी खबर है कि अब शहरी इलाके में करोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:11 PM (IST)
शहरी इलाके में थम गई संक्रमण की रफ्तार
शहरी इलाके में थम गई संक्रमण की रफ्तार

आरा। जिला मुख्यालय आरा में रहने वाले शहर वासियों के लिए राहत भरी खबर है कि अब शहरी इलाके में करोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गई है। शुक्रवार को तो संक्रमितों की संख्या शून्य तक पहुंच गई। बेशक इस महामारी को को काबू करने में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों एवं आम जनता की पहल कतिपय अपवादों को छोड़कर काबिले तारीफ है। यही कारण है कि आरा शहर में महज सप्ताह भर के भीतर प्रतिदिन पाए जाने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 22 से घट कर 00 तक पहुंच गई है। आपको बताते चलें की विगत 07 अगस्त को जिला मुख्यालय अंतर्गत सांस्कृतिक भवन स्थित सैंपल संग्रह केंद्र पर 108 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 22 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद से यह संख्या लगातार घटते हुए 14 अगस्त को 00 तक पहुंच गई। शुक्रवार को इस संग्रह केंद्र पर कुल 47 सैंपल लिए गए, जिसमें एक भी केस पॉजिटिव नही पाए गए। फिर भी 25 लोगों का सैंपल वीटीएम टेस्ट के लिए एम्स पटना भेजा गया है। बता दे कि तीन-चार दिनों से इस संग्रह केंद्र पर जांच कराने आने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है, जिसके चलते संग्रह केंद्र को बार-बार सैनिटाइज करने का भी मौका मिल जा रहा है।

-------------------

सप्ताह भर से संक्रमितों की घटती संख्या का विवरण: तिथि सैम्पल संक्रमित

07 अगस्त 108 22

08 अगस्त 88 09

09 अगस्त 53 08

10 अगस्त 119 05

11 अगस्त 59 06

12 अगस्त 38 05

13 अगस्त 56 03

14 अगस्त 46 00

chat bot
आपका साथी