गेहू की बोरी में छिपे सांप ने महिला को काटा , मौत

भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर करजा गांव में रविवार की सुबह विषैले सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:27 PM (IST)
गेहू की बोरी में छिपे सांप ने महिला को काटा , मौत
गेहू की बोरी में छिपे सांप ने महिला को काटा , मौत

आरा। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर करजा गांव में रविवार की सुबह विषैले सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई। सदर अस्पताल, आरा में इलाज के लिए लाए जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। मृतका 42 वर्षीय लक्ष्मीना देवी मोहनपुर करजा गांव निवासी भिखारी राम की पत्नी थी। मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।बताया जाता है कि मोहनपुर करजा गांव निवासी लक्ष्मीना देवी रविवार की सुबह अपने घर में खाना बना रही थी।वहीं पर गेहूं का बोरा भी पहले से रखा हुआ था। इस बीच खाना बनाने के दौरान अचानक उसके हाथ से कलछुल छूटकर गेहूं के बोरे के पास जा गिरा।महिला जब गेहूं के बोरे के पास से जैसे ही कलछुल उठा ही रही थी, तभी अचानक विषैले सांप ने उसे काट लिया।इससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई।इसके बाद परिजन आनन-फानन में झाड़-फूंक कराने के लिए कोईलवर के बीरमपुर गांव में लेकर चले गए। बाद में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां, उसने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया।इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से शव को लेकर वापस गांव चले गए।बताया जाता है कि मृतक दो पुत्र श्रीहरी एवं छोटे हैं। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया । इस हादसे के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी